मशहूर यू-ट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) ने अपने चैनल पर फैंस के साथ नई क्रिएटिव वीडियो शेयर की है। इस बार Carry Minati ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स का जिक्र किया है। ‘द लैंड ऑफ बिग बॉस’ Carry Minati का नया रोस्ट वीडियो है जिसमें वह शो के कुछ कंटेस्टेंट्स को ट्रोल करते दिख रहे हैं। ऐसे में अब जाकर राहुल वैद्या ने Carry Minati को उनके वीडियो का करारा जवाब दिया है।

वीडियो में Carry Minati रूबिका दिलैक से लेकर राहुल वैद्या तक सभी कंटेस्टेंट्स को लेकर कुछ न कुछ टिप्पणी करके दिखते हैं। राहुल वैद्या को Carry Minati ने वीडियो में ‘बैक बेंचर’ कह कर पुकारा है। राहुल वैद्या इस वक्त रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग में व्यस्त हैं।

ऐसे में Carry Minati ने राहुल के लिए वीडियो में कहा- ‘राहुल किसी बैक बेंचर की तरह हैं। वह शो में कोई टास्क नहीं करते।’ राहुल द्वारा शो छोड़ना और बीच में वापस आना कैरी मिनाटी ने अपने वीडियो में खूब रोस्ट किया है। ‘इंडिया में आर्टिस्ट कौन है?’ Carry Minati ने राहुल वैद्या पर कसा था तंज, सिंगर के जवाब पर कॉमेडियन ने फिर किया पलटवार!

ऐसे में राहुल वैद्या ने भी ट्विटर पर Carry Minati को टैग कर एक पोस्ट किया। पलटवार करते हुए राहुल ने लिखा- ‘कुछ लोगों का नाम अपने काम से होता है और कुछ लोगों का नाम औरों को बदनाम करने से होता है। कैरी मिनाटी मजा आया ब्रो..’। बताते चलें, राहुल वैद्य इस वक्‍त केपटाउन में खतरनाक स्टंट शो ‘खतरों के ख‍िलाड़ी’ सीजन 11 की शूटिंग में व्यस्त हैं।

बता दें, खतरों के खिलाड़ी  शो के अलावा राहुल वैद्या का जल्द ही एक गाना रिलीज होने जा रहा है जिसे उन्होंने अपने बिग बॉस घर के फ्रेंड्स के साथ मिल कर बनाया था।

राहुल वैद्या का ये गाना 27 मई को रिलीज होने जा रहा है। राहुल ने इस गाने से जुड़े कई पोस्ट अपने इंस्ट अकाउंट पर शेयर किए हैं। राहुल वैद्या के ‘अली’ सॉन्ग के लिरिक्स अली गोनी और राखी सावंत ने लिखे हैं।