बिग बॉस के घर में दोस्ती और दुश्मनी पलभर में रूप बदल लेती है। ऐसा ही कुछ होने वाला है बिग बॉस शो के अपकमिंग एपिसोड में। एजाज पवित्र की दोस्ती इन दिनों प्यार में बदलती दिख रही थी। दोनों रोमांटिक डेट पर भी गए थे। लेकिन अचानक एजाज ने अपना मन बदल लिया और पवित्र को धोखा दे दिया।
दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को एक सुनहरा मौका दिया इस हफ्ते की नॉमिनेशन से बचने का। बिग बॉस बताते हैं- ‘एजाज किसी एक सदस्य को नॉमिनेशन से सेव कर सकते हैं।’ इसमें एजाज को फैसला लेने को कहा गया था कि वह पवित्र और जास्मिन में से किसको नॉमिनेशन से सुरक्षित करेंगे। घर में सभी को लग रहा था कि वह पवित्र का नाम लेंगे, क्योंकि अब दोनों के बीच की बॉन्डिंग अच्छी होने लगी थी।
पवित्र एजाज को पसंद भी करती हैं ऐसे में एजाज इस बात का भी खयाल रखेंगे। लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा। एजाज ने पवित्र का नाम लेने के बजाय जास्मिन भसीन का नाम ले लिया। फिर क्या पवित्र का दिल टूट गया। अब जब सबके सामने एजाज ने पवित्र को धोखा दे दिया तो वह टूट गईं।
ऐसे में पवित्र कहती दिखीं- ‘औकात दिखाना इसे कहते हैं, पता था गेम खेल रहा है। गलत किया इसने, मैं उससे प्यार नहीं करती। मैं उसे इसके लिए कभी माफ नहीं करूंगी।’ ये कहते हुए पवित्र रो पड़ती हैं। ऐसे में जान और निक्की तंबोली पवित्र का सहारा बनते हैं और उन्हें चुप कराते हैं। जान के कंधे पर सिर रखकर पवित्रा रोती हैं। वहीं निक्की कहती हैं- ‘यहीं रह कर इग्नोर कर उसको।’