बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़ा, चीखना-चिल्लाना लगा रहता है। लेकिन सलमान खान के आगे वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स खुद को ये सब करने से रोकते हैं। पर बिग बॉस के 1 अक्टूबर के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान के सामने दो कंटेस्टेंट कल आपस में भिड़ गए। एजाज और कविता कौशिक की काफी दिनों से बहसबाजी हो रही है।

एजाज कविता को अपना दोस्त बता रहे हैं और कविता हैं कि नाक में मक्खी नहीं बैठने दे रहीं, उन्हें कतई मंजूर नहीं है कि एजाज उऩ्हें अपना दोस्त कहें। पिछले एपिसोड में कविता और एजाज की भयंकर लड़ाई भी इस मामले में हुई थी। फिर अब दोनों सलमान के सामने भी लड़ पड़े। सलमान खान ने एजाज और कविता का नाम लेकर इनके साथ घरवालों को एक टास्क दिया और कहा कि घर में जो नॉन डिजर्विंग पर्सन है इन दोनों में से उनके चेहरे पर क्रॉस का ठप्पा लगाना है।

ऐसे में राहुल और पवित्र कविता के चेहरे पर निशान लगाते हैं। तो वहीं एजाज के चेहरे पर निशांत मलकानी और रूबीना के पति अभिनव शुक्ला रेड क्रॉस मार्क लगाते हैं। एजाज तो शांत रहते हैं। लेकिन कविता फूट पड़ती हैं। कविता सलमान खान को भी बताती हैं कि लॉकडाउन में इस आदमी के लिए मैंने खाना बनाया था पर ये मेरा दोस्त नहीं है। देखें वीडियो:-

 

कविता ने बताया था कि एजाज ने कहा था कविता मेरे घर में खाने को कुछ नहीं है। कविता की बातें सुन कर एजाज भी भड़क गए और उनकी बातों का तीखा जवाब देने लगे। अचानक दोनों के बीच बात बढ़ गई। कविता लगातार बात को तूल देती नजर आईं। इसके बाद  सलमान खान इस बीच अपसेट नजर आए। तभी सलमान ने गेम को वहीं छोड़ते हुए कदम पीछे किए औऱ कहा आपलोग लड़ लो। कोई नहीं और वापस जाने लगे।