Bigg Boss 14, Contestants List:  सलमान खान के बेहद पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 14 की तैयारियां तेज हो गई हैं। खबरों के मुताबिक सितंबर में शो की शुरुआत होगी। शो के मेकर्स लगातार प्रयास कर रहे हैं कि इस बार शो को किस तरह से इंट्रस्टिंग बनाया जाए कि पिछली बारी के सीजन के रिकॉर्ड्स तोड़े जा सकें और इस बार का बीबी14 शो सफल बनाया जा सके।

जानकारी के मुताबिक शो के कंटेस्टेंट्स लिस्ट की लगभग तैयारियां कर ली गई है। यानी मेकर्स ने डिसाइड कर लिया है कि इस बार के सीजन में कौन कौन से पॉपुलर चेहरे सलमान के सामने शो के कंटेस्टेंट बनकर आएंगे। हालांकि मेकर्स अभी कुछ और नामों पर भी विचार कर रहे हैं। अब तक बिग बॉस 14 को लेकर जिन सेलेब्स को लेकर चर्चा हो रही है, कि वह शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ सकते हैं, वह हैं-

निया शर्मा- टीवी शो नागिन सीजन 4 से पॉपुलर हुईं निया शर्मा शो बिग बॉस में नजर आ सकती हैं। नागिन 4 (Naagin 4) जल्द ही खत्म होने वाला है। इस शो के आखिरी एपिसोड की तैयारी कर ली गई है। यानी कि निया शर्मा जल्द ही इस शो से फारिग हो जाएंगी। ऐसे में निया शर्मा सलमान के शो में आने के लिए हामी भर सकती हैं।

बिग बॉस सीजन में अगला नाम बालिका वधू के छोटे जग्या यानी अविनाश मुखर्जी का हो सकता है। जी हां, बालिका वधू टीवी शो में अविका के साथ अविनाश को खूब पसंद किया गया था। अविका तो इस बीच टीवी शोज और अवॉर्ड फंक्शन्स में काम करती दिखीं लेकिन अविनाश स्क्रीन पर ज्यादा नजर नहीं आए। ऐसे मे खबर है कि बिग बॉस में बालिका वधू फेम अविनाश की एंट्री हो सकती है।

जी टीवी के शो कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस मिशाल रहेजा को भी सलमान के शो से ऑफर आया है। ‘ये है मोहब्बतें’ शो की एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा को लेकर भी खबरें हैं कि बिग बॉस में इनकी भी एंट्री हो सकती है। मल्टीटैलेंटेड सुगंधा मिश्रा भी बिग बॉस में नजर आ सकती हैं। शक्ति अस्तित्व के अहसास की टीवी सीरियल के मेन लीड एक्टर विवान डीसेना भी बिग ब़ॉस 14 में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री मार सकते हैं।

वीजे और रिएलिटी शो में जज बनकर नजर आने वाले निखिल चिनप्पा को भी बिग बॉस की तरफ से अप्रोच किया गया है। मेकर्स उन्हें शो में लेने के लिए बेताब हैं। तो वहीं गोविंदा की भांजी एक्ट्रेस रागिनी के साथ काम कर चुके एक्टर जय सोनी को भी बिग बॉस 14 से आमंत्रण आया है। जय टीवी शो ससुराल गेंदा फूल में काम कर चुके हैं।