बिग बॉस के घर में टॉप 4 कंटेस्टेंट्स को लेकर रेस चल रही है। कौन वह चार कंटेस्टेट होंगे जो कि टॉप 4 में अपनी खास जगह बनाएंगे। इसको लेकर घरवालों के बीच आज तकरार होने वाली है। इधर, आए दिन कभी रूबीना-कविता, कभी रूबीना-निक्की, कभी रूबीना जैस्मिन को कभी रूबीना राहुल की लड़ाई होती रहती है। इसबार भी रूबीना जैस्मिन और राहुल के निशाने पर रहीं।

टास्क के दौरान रूबीना को पहले जैस्मिन ने और फिर राहुल ने काफी कुछ सुना दिया। बिग बॉस से एक वीडियो सामने आया है जिसमें राहुल वैद्या रूबीना को नागिन कहते दिख रहे हैं। जैस्मिन भसीन कलर्स के शो नागिन में नजर आई थीं। राहुल कहते हैं-‘जैस्मिन तू नगिन बनी थी लेकिन रूबीना असली नागिन है। वह मुंह खोलती है और जहर फेंकती है।’ राहुल की इस बात पर रुबीना ने कैसे रिएक्ट किया ये तो आज शो के एपिसोड में पता चलेगा।

वहीं जैस्मिन भसीन ने भी रूबीना फिर दिल दुखाया। वह रूबीना के लिए कहती नजर आईं- ‘तुम्हारे किस्से बाहर भी मशहूर हैं।’ जैस्मिन जैसे ही ये बातें करती दिखीं, रूबीना के हसबेंड ने उन्हें वहीं रोक दिया औऱ कहा कि बाहर की चीजें यहां मत लाओ। तब पलटकर जैस्मिन कहती है कि वह क्या कर रही है, उसने पहले किया। रूबीना आगे से कहती हैं- ये वह बन रही है जो है ही नहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें, शो में जल्द ही और कुछ नए कंटेस्टेंट्स आने वाले हैं। दरअसल, ये नए लोग पहले बिग बॉस के घर में रह कर जा चुके हैं। ऐसे में वह एक्सपीरियंस़्ड हैं। दो नाम सामने आए हैं- अर्शी खान और राहुल महाजन। राहुल महाजन साल 2008 में बिग ब़ॉस के सीजन 2 में दिखाई दिए थे। तो वहीं अर्शी खान बिग बॉस सीजन 11 में नजर आई थीं।