बिग बॉस के घर में कोई झूठ नहीं चलता। सच्चाई आखिरकार सामने आ ही जाती है। इस बार बिग बॉस सीजन 14 में रूबिना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ घर के अंदर कंटेस्टेंट बन कर गई हैं। रूबिना ने बीते एपिसोड में बताया था कि उन्होंने बिग बॉस का सीजन इससे पहले कभी नहीं देखा। वे इस शो के फॉर्मेट को समझने में इसलिए वक्त ले रही हैं और अभी इस ओर उनका समझने का प्रॉसेस चालू है। वहीं अभिनव शुक्ला ने भी कहा कि उन्होंने बिग बॉस के बस अब तक 2 एपिसोड ही देखे हैं।

ऐसे में बिग बॉस के ही एक एक्स कंटेस्टेंट ने उनकी पोल खोल दी। तो वहीं घर के अंदर अभिनव और रूबिना एक साथ उठते बैठते दिखते हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि कुछ बातों को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव और असहमती चल रही है। इधर, बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंटच मनु पंजाबी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया है। यह एक वीडियो है जिसमें रूबिना अपने पति अभिनव के साथ दिख रही हैं और दोनों पति पत्नी बिग बॉस से जुड़े सवालों के जवाब देते दिख रहे हैं।

ऐसे में इस वीडियो को देखने वाले लोग कमेंट कर कह रहे हैं कि इस वीडियो को देख कर तो कहीं से ऐसा नहीं लगता कि रूबिना और अभिनव ने पहले कभी बिग बॉस न देखा हो। इस वीडियो को शेयर कर मनु पंजाबी ने कैप्शन में चुटकी लेते हुए लिखा-‘OMG ये क्या है? ये सच नहीं हो सकता।’

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनव बिग बॉस के घर में सिर्फ गेम पर ही नहीं बल्की बाकी के कामों पर भी फोकस करना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि घर में किचिन में काफी काम होता है ऐसे में उन्हें कई चीजें फिक्स करने की जरूरत होती है। वह अब शो में इंजीनियरिंग करने वाले लोगों को रीप्रेजेंट करना चाहते हैं। खबरों के मुताबिक ऐसे में रूबिना यहां अभिनव से अलग सोच रखती हैं।

अभिनव से रूबिना सहमत नजर नहीं आ रही हैं, उनका कहना है कि बिग बॉस ये टैलेंट दिखाने की जगह नहीं है। हालांकि वह अपने इंजीनियर पति पर गर्व करती हैं, लेकिन बिग बॉस के घर में एक प्लेयर की स्ट्रेंथ दिखाने की ज्यादा जरूरत है। कहा जा रहा है कि इस वजह से अभिनव और रूबिना के बीच बहस जारी है।