Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar, October 13Written Update: सलमान खान के शो BIGG BOSS 13 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। बिग बॉस 13 में शुरूआत से ही दर्शकों को हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है और सारे कटेंस्टेंट पहले हफ्ते से ही फुल फार्म में दिख रहे हैं। शो के होस्ट सलमान खान आज 13वें सीजन के दूसरे वीकेंड का वार लेकर हाजिर हुए थे। आज वीकेंड के वार में स्पेशल गेस्ट के रुप में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ को प्रमोट करते हुए नजर आए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी।

इस दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी कंटेस्‍टेंट के साथ बिग बॉस के घर में भी गए और उनके साथ टास्‍क खेलत हुए नजर आए वहीं नवाजुद्दीन सलमान से कहते हैं कि उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और अब तो वह हीरो भी बन गए है, लेकिन उन्हें सलमान से फिल्मों में आकर्षण लाने की कला सीखनी है। जिसके बाद सलमान, नवाज से कहते हैं कि मैं तुम्हें कुछ राज बताऊंगा इसके बाद दोनों एक्टर्स ‘जुमे की रात’ सॉन्ग पर पर डांस करते हुए नजर आते हैं।

बता दें कि बिग बॉस शो के 13वें सीजन का पहला एलिमिनेशन हो चुका है जिसके चलते दलजीत कौर इस सीजन में एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्‍टेंट बनी। वहीं आज शो से सबसे कम वोट पाकर कोेएना मित्रा भी बेघर हो गई हैं।

Live Blog

Highlights

    22:44 (IST)13 Oct 2019
    खत्म हुआ वीकेंड के वार का एपिसोड

    आज शो के होस्ट सलमान खान 13वें सीजन के दूसरे वीकेंड का वार लेकर हाजिर हुए थे। आज वीकेंड के वार में स्पेशल गेस्ट के रुप में अपनी अपकमिंग फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' को प्रमोट करते हुए नजर आए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी। वहीं आज घर से कोएना मित्रा नॉमिनेट हो गईं।

    22:31 (IST)13 Oct 2019
    पारस और अबू मलिक के बीच हुई लड़ाई

    टास्क को दौरान अबू मलिक और पारस के बीच जमकर लड़ाई होती है बाद में घरवालों के बीच बचाव करने के बाद दोनों के बीच झगड़ा शान्त होता है।

    22:22 (IST)13 Oct 2019
    प्रियांक शर्मा की हुई घर में एन्ट्री

    बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा गेस्ट के तौर पर इस वक्त बिग बॉस के घर में मौजूद हैं। प्रियांक यहां अपने अपकमिंग शो बिग बज को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं।

    22:20 (IST)13 Oct 2019
    कोएना का सफर हुआ खत्म

    बिग बॉस के घर से कोएना का सफर खत्म हो गया है। कोएना को सबसे कम वोट मिले थे।

    22:19 (IST)13 Oct 2019
    रश्मि और कोेएना में कौन होगा घर से बेघर

    कोएना मित्रा हुईं घर से बाहर। कोएना को मिले सबसे कम वोट

    22:07 (IST)13 Oct 2019
    कुछ ही देर मेें पता चलने वाला है कौन होगा घर से बाहर

    सलमान कुछ ही देर में घर से बेघर होने वाले कटेंस्टेंट का नाम बताने वाले हैं।

    22:04 (IST)13 Oct 2019
    देैवोलीना के हाथ में है अब बाजी

    दैवोलीना ने दिया रश्मि का साथ। रश्मि ने जीता पावर टास्क

    22:03 (IST)13 Oct 2019
    शहनाज गिल ने कहा ...

    शहनाज गिल ने कहा सर मेें सिद्धार्थ का काटना चाहती हूं जिसपर सलमान कहते हैं कि आप उनका तार काटना चाहती हैं।

    22:02 (IST)13 Oct 2019
    माहिरा शर्मा ने काटा वायर

    माहिरा ने रश्मि का पावर काटकर उन्हें सपोर्ट किया है।

    22:01 (IST)13 Oct 2019
    पावर टास्क टाइम

    सलमान खान के साथ शुरू हुआ पॉवर टास्क 

    21:59 (IST)13 Oct 2019
    घर में शुरू हुआ पॉवर टास्क

    पॉवर टास्क हो रहा है रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच

    21:58 (IST)13 Oct 2019
    कौन है घर में चुगलखोर

    सिद्धार्थ डे ने कहा घर में सबसे ज्याद चुगलखोर  अबू मलिक है। 

    21:57 (IST)13 Oct 2019
    सिद्धार्थ डे दे रहे हैं सलमान के सवालों का जवाब

    सिद्धार्थ डे के अनुसार घर में डबल ढोलकी और सबसे ज्यादा कामचोर अबू मलिक हैं।

    21:56 (IST)13 Oct 2019
    सवालों का सिलसिला हुआ खत्म

    अब shower के नीचे बैठे हैं सिद्धार्थ डे।

    21:55 (IST)13 Oct 2019
    शहनाज गिल का हो गया मेकअप

    शहनाज ने कहा घर में मीठी छूरी रश्मि देसाई हैं।

    21:54 (IST)13 Oct 2019
    पारस और शहनाज कर रहे हैं सलमान के सवालों का सामना

    शहनाज कह रही हैं कि घर में सारी लड़कियों का फोकस पारस की तरफ होता है।

    21:38 (IST)13 Oct 2019
    बिग बॉस के घर में आए नवाज

    नवाज अपनी अपकमिंग फिल्म मोतीचूर चकनाचूर को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस के घर में आ चुके हैं।

    21:33 (IST)13 Oct 2019
    सुनील ग्रोवर कर रहे हैं कटेेंस्टेंट के साथ मस्ती

    सुनील ग्रोवर कर रहे हैं कटेंस्टेंट  के साथ मस्ती

    21:25 (IST)13 Oct 2019
    देैवोलीना और कोएना में हो रही है लड़ाई

    आप भी उठाए मजा दैवोलीना और कोएना में हो रही है जमकर लड़ाई

    21:21 (IST)13 Oct 2019
    दैवोलीना ने फोड़ा अबू मलिक का गुब्बार

    देवोलीना भट्टाचार्य ने अबू मलिक का गुब्बारा फोड़ दिया है। फिलहाल वो उनपर कमेंट कर रही हैं.

    21:16 (IST)13 Oct 2019
    सलमान खान मिटा रहे हैं कोएना की गलतफहमी

    सलमान कोएना की गलतफहमी मिटाते हुए उन्हें समझा रहे हैं।

    21:06 (IST)13 Oct 2019
    दलजीत कौर के बाद कौन होगा आज घर से बाहर

    दलजीत कौर इस सीजन में एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्‍टेंट बन गई हैं। वहीं आज शो में एक और कंटेस्‍टेंट के घर से बेघर होने की उम्मीद की जा रही है।

    21:01 (IST)13 Oct 2019
    शुरू हुआ वीकेंड का वार

    सलमान खान लेकर आ चुके हैं ज 13वें सीजन के दूसरे वीकेंड का वार

    20:20 (IST)13 Oct 2019
    नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जमाया घर में रंग

    आज वीकेंड के वार में स्पेशल गेस्ट के रुप में अपनी अपकमिंग फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी। नवाज इस दौरान काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

    20:18 (IST)13 Oct 2019
    आज शो में शिरकत करेंगे प्रियांक शर्मा

    बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा गेस्ट के तौर पर आज नजर आएंगे। प्रियांक यहां अपने अपकमिंग शो बिग बज को प्रमोट करते हुए दिखाई देंगे।

    20:17 (IST)13 Oct 2019
    घर में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

    आज वीकेंड के वार में स्पेशल गेस्ट के रुप में अपनी अपकमिंग फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी

    20:17 (IST)13 Oct 2019
    माहिरा और सिद्धार्थ के बीच  होगी लड़ाई

    बिग बॉस के घर में आज एक बार फिर माहिरा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला आमने सामने होंगे जिसपर शो के होस्ट सलमान खान माहिरा की साइड लेते हुए नजर आएंगे।

    20:16 (IST)13 Oct 2019
    दिलजीत कौर ने शेयर किया बिग बॉस के घर में अपना अनुभव

    बिग बॉस शो के 13वें सीजन का पहला एलिमिनेशन हो चुका है जिसके चलते दलजीत कौर इस सीजन में एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्‍टेंट बन गई हैं।

    20:15 (IST)13 Oct 2019
    असीम रियाज कर रहे हैं प्लानिंग

    वीडियो में असीम, रश्मि के बारे में बात कर रहे हैं असीम कह रहे हैं कि रश्मि ने उन्हें नॉमिनेट भी किया और दूसरी तरफ वो कह रही हैं कि मैं उन्हें मोटिवेट भी करता हूं।