Bigg Boss 13, Weekend Ka Vaar: टीवी का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस इस वक्त काफी चर्चा में है। । बता दें कि वाइल्ड कार्ड कटेंस्टेंटस शेफाली जरीवाला, तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव, हिंदुस्तानी भाऊ, अरहान खान और हिमांशी खुराना ने आज घर में एन्ट्री की वहीं आज सलमान ने घरवालों को झांसा दिया कि आसिम, शेफाली और आरती घर से बेघर हो गए हैं। मालूम हो कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा बिग बॉस के अगले चरण में प्रवेश कर चुके हैं।
वहीं आज वीकेंड का वार के स्पेशल एपिसोड में सलमान, संजय दत्त को फोन मिलाते हैं और उनसे कहते हैं कि बाबा, हिंदुस्तानी भाऊ यानि विकास पाठक आपका बहुत बड़ा फैन है। जिसपर संजय दत्त हिंदुस्तानी भाऊ का हालचाल पूछते हुए कहते हैं कि भाऊ कैसे हो। इसके साथ ही सलमान मुन्ना भाई यानि संजय दत्त से कहते हैं कि बाबा आपको क्या पूछना है अपने सबसे बड़े फैन हिंदुस्तानी भाऊ से। संजय, हिंदुस्तानी भाऊ से पूछते हैं कि अगर वो घर का कप्तान बन जाता है, तो वह घर में कौन सी ड्यूटी करना पसंद करेगा। यह सुनकर, हिंदुस्तानी भाऊ ने जवाब दिया कि कप्तान बनने पर भी ड्यूटी वो ही करेंगे। जिसके बात सलमान खान और हिंदुस्तानी भाऊ स्टेज पर जोर-जोर से हंसने लगते हैं।


बिग बॉस के घर में शेफाली जरीवाला की एन्ट्री हो चुकी है। शेफाली ने कांटा लगा सॉन्ग से काफी नाम कमाया था अब देखना होगा कि बिग बॉस के घर में वो कब तक टिक पाती हैं।
आज का एपिसोड काफी टर्न और ट्विस्ट से भरा हुआ होने वाला है। आज दबंग खान यानि सलमान वीकेंड का वार लेकर हाजिर हो रहे हैं। आज आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि कौन- कौन से कटेंस्टेंट घर से बेघर होंगे और कौन फिनाले में पहुंचेगा