Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar 29 December 2019, Bigg Boss 13 Elimination/Eviction Updates: बिग बॉस के इतिहास में वो हुआ जो आजतक कभी नहीं हुआ। बिग बॉस के घर में शो के होस्ट सलमान खान एन्ट्री की और घरवालों के गंदे बर्तन साफ करते नजर आए। सलमान को बर्तन साफ करता देख घरवाले काफी शर्मिंदा होते हैं। आसिम इसके लिए सलमान से माफी मांगते हैं जिसपर शहनाज आसिम से कहती हैं कि अब क्यों माफी मांग रहे हो शर्म नहीं आ रही है। वहीं सलमान इसके बाद बाथरूम भी साफ करते हुए नजर आए। घरवाले इस कारनामे के बाद सलमान खान से आंखें मिलाते हुए काफी शर्मिंदगी महसूस की।

वहीं सलमान खान के बिग बॉस में 10 साल पूरे होने पर ना सिर्फ घरवाले बल्कि बिग बॉस ने भी उनको ट्रिब्यूट दिया। इस दौरान बिग बॉस ने सलमान खान को सुल्तानी अखाड़े में बुलाया। बिग बॉस ने कहा-‘चौथे सीजन से होस्ट करते हुए सलमान आप लोगों के दिलों में उतरते गए। फिल्मों की तरह आप यहां किरदार निभाते आए। किसी को सही रास्ता दिखाना हो, समझाना हो आप एक बड़े भाई की तरह पेश आए..। 10 साल के लंबे सफर पर नजर डालते हैं।’

बता दें कि बिग बॉस के घर से इस बार बेघर होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, अरहान, मधुरिमा, आरती, शेफाली और विशाल नॉमिनेटेड हैं।

Live Blog

Highlights

    17:22 (IST)30 Dec 2019
    Bigg Boss आज हो सकता है इविक्शन, ये तीन सदस्य हो सकते हैं घर से बेघर

    बिग बॉस में आज इविक्शन होना है, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिये 6 सदस्य नॉमिनेट हैं। इस हफ्ते मिड वीक इविक्शन में 3 सदस्यों को घर से बेघर किया जायेगा। घर से बेघर होने के लिये अरहान खान, मधुरिमा तुली और शेफाली बग्गा पर तलवार लटक रही हैं, क्योंकि पिछले हफ्ते इन तीनों को सबसे कम वोट्स मिले थे।

    16:40 (IST)30 Dec 2019
    Bigg boss: बिग बॉस में घर वालों पर फूटा सलमान का गुस्सा, कहा कुत्तों की तरह लड़ते हो तुम सब

    रविवार को बिग बॉस में सलमान खान ने घर की सफाई के बाद घर वालों  की अपनी बातों से जमकर धुलाई की। सलमान ने कहा कि आप सब कुत्तों की तरह लड़ रहे हो और जनता ये सब तमाशा देख रह है। लेकिन किसी को भी एंटरटेनमेंट नही मिल रहा है।

    16:11 (IST)30 Dec 2019
    Bigg Boss: सिद्धार्थ के साथ गुत्थी को बिस्तर में पाकर क्या होगा शहनाज का रिएक्शन

    बिग बॉस में आज गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर घर के अंदर जा कर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिस्तर बिछा कर लेटे जायेंगे, इस बीच गुत्थी सिद्धार्थ के साथ शहनाज गिल की नकल करते नजर आयेंगी। जिसे देख कर खुद शहनाज अपनी हंसी को रोक नहीं पायेंगी।

    15:28 (IST)30 Dec 2019
    Bigg Boss : बिग बॉस में आज दिखेगी देवोलीना और सिद्धार्थ की शानदार कैमिस्ट्री

    बिग बॉस के घर में आज सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना के बीच की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। दरअसल देवोलीना भट्टाचार्यजी जैसे ही बिग बॉस के घर में एंटर करेंगी वो अंदर जाते ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर देंगी।

    14:08 (IST)30 Dec 2019
    देवोलीना की होगी घर में एंट्री, इस वजह से लगाएंगी रश्मि की क्लास

    बिग बॉस में आज इस सीजन की एक्स कंटेंस्टंट देवोलीना भट्टाचार्यजी आयेंगी। जहां वो आते ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फ्लर्ट करते दिखेंगी, तो वहीं अरहान का साथ देने की वजह से अपनी बेस्ट फ्रेंड रश्मि देसाई की क्लास लगा देंगी।

    13:20 (IST)30 Dec 2019
    Bigg boss : घर में जा कर मस्ती करेंगी सनी लियोन साथ देंगी गुत्थी

    बिग बॉस का वीकेंड का वार एपिसोड आज भी आयेगा और आज दिखाया जायेगा कि गुत्थी और सनी लियोन घर के अंदर जा कर कंटेस्टंट के साथ मस्ती करेंगे। 

    12:06 (IST)30 Dec 2019
    Bigg Boss: आ भी आएंगे सलमान, गुत्थी करेंगी फ्लर्ट और सनी लियोनी देगी ब​र्थडे सरप्राइज

    बिग बॉस में वीकेंड का वार तो रविवार को खत्म हो गया लेकिन खबर आ रही है कि सोमवार को भी घर वालों की क्लास लेने और नए साल का जश्न मनाने के लिए सलमान खान आएंगे। यही नहीं उनके साथ फिर से फ्लर्ट करने के लिए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर गुत्थी बनकर आएंगे। इसके अलावा सनी लियोनी भी सलमान को बर्थडे विश करने आ रही हैं।

    22:37 (IST)29 Dec 2019
    आसिम ने शेफाली की फोटो को फाड़ डाला

    आसिम ने माहिरा की फोट रखी और शेफाली के संग की फोटो को नष्ट कर दिया। आसिम ने कहा कि शेफाली ने इस फोटो का बाद में मजाक उड़ाया था जिसकी वजह से सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ाई हुई थी।

    22:34 (IST)29 Dec 2019
    माहिरा के साथ की फोटो सिड ने नष्ट की

    सिद्धार्थ ने आरती के संग की फोटो लगाई और माहिरा के साथ की फोटो को फाड़कर फेंका दिया। माहिरा के साथ सिद्धार्थ की ट्यूनिंग अच्छी नहीं रही है..

    22:32 (IST)29 Dec 2019
    सलमान खान ने दिया घरवालों को मजेदार टास्क

    सलमान खान ने घरवालों को मजेदार टास्क दिया। इसके तहत प्रत्येक सदस्य को बोर्ड पर अपने नाम के फ्रेम में सबसे अहमियत रखने वाले फोटो को लगाना है और जो कम अहमियत रखते हैं उसे फाड़कर फेंकना है। 

    22:28 (IST)29 Dec 2019
    रश्मि ने क्राइम की खबर के लिए सिड के लिए लिखा था ये

    क्राइम के लेकर खबर लिखने को घरवालों को कहा गया था जिसमें रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए टाइटल दिया था- बिग बॉस का गुंडा सिद्धार्थ शुक्ला। वहीं आसिम के लिए लिखा गया था- चेले ने किया गुरु पर वॉर

    22:04 (IST)29 Dec 2019
    कलर्स वाले मेरे साथ भी गेम खेलना शुरू कर दिया है

    कलर्स वाले, शो के मेकर्स आपके साथ गेम खेलते हैं लेकिन ये मेरे साथ भी गेम खेलना शुरू कर दिया है। ये इमोशनली गेम खेल रहे हैं। इन्होंने मुझे अभी सुल्तानी अखाड़े में बुलाया था जिसमें मेरे 10 साल के सफर की तस्वीरें दिखाईं। ये चाहते हैं कि मैं आगे भी शो को होस्ट करता रहूं। लेकिन मैं...ऐसा करूंगा। 

    21:59 (IST)29 Dec 2019
    पारस-माहिरा ने किया संग डांस

    सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज ने इश्क द चासनी गाने पर कपल डांस कर सलमान खान को ट्रिव्यूट दिया तो पारस औऱ माहिरा ने भी किया साथ में डांस

    21:57 (IST)29 Dec 2019
    आसिम-विशाल ने शर्टलेस हो किया डांस

    आसिम और विशाल सलमान खान के गाने ओ ओ जाना सपनों में रोज आना गाने पर शर्टलेस हो डांस कर सलमान को ट्रिब्यूट दिया।

    21:52 (IST)29 Dec 2019
    सलमान खान को दिया जा रहा ट्रिब्यूट

    बिग बॉस को होस्ट करते हुए सलमान खान को 10 साल पूरे हो चुके हैं। इसको लेकर बिग बॉस सलमान खान को उनके 10 साल के सफर की झलकियां दिखाते हुए ट्रिब्यूट दे रहे हैं।

    21:48 (IST)29 Dec 2019
    बिग बॉस ने सलमान को सुल्तानी अखाड़ा में बुलाया

    सलमान खान के 10 साल के लंबे सफर को देखते हुए बिग बॉस ने उन्हें सुल्तानी अखाड़ा में बुलाया है। चौथे सीजन से होस्ट करते हुए सलमान आप लोगों के दिलों में उतरते गए। फिल्मों की तरह आप यहां किरदार निभाते आए। किसी को सही रास्ता दिखाना हो, समझाना हो आप एक बड़े भाई की तरह पेश आए..। 10 साल के लंबे सफर पर नजर डालते हैं।

    21:45 (IST)29 Dec 2019
    जो समझाना चाहता था समझा दिया अब...

    जो समझाना था समझा दिया है। अब इनपर इसका असर कितने मिनट तक रहता है, कितने घंटे तक रहता है, कितने दिनों तक रहता है ये इनपर निर्भर है। 

    21:35 (IST)29 Dec 2019
    आसिम पर किया था भरोसा लेकिन...

    सलमान खान ने शहनाज ने पूछा कि आपको सबसे ज्यादा किससे उम्मीद थी। सना ने कहा आसिम से कहा। उसने कैप्टन बनने में काफी सपोर्ट किया लेकिन उसने उम्मीद तोड़ा है।

    21:30 (IST)29 Dec 2019
    सुबह उठते चाय चाहिए, काम नहीं करना है बस

    पारस शहनाज को रोकते हुए आसिम की बुराइयां बता रहा है। पारस कह रहा है कि 10 किलो का रॉड उठाने के लिए हाथ ठीक होता है लेकिन एक वाइपर उठाने के लिए इसके हाथ में दर्द होने लगता है। शहनाज के कैप्टेंसी में ये बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है। सभी लोग आसिम की बुराइ बता रहे हैं। इसको सुबह उठते चाय चाहिए बस। काम करने को कह दो तो बीमार हो जाता है।

    21:23 (IST)29 Dec 2019
    क्या हाथों में मेहंदी लगी है...

    शहनाज सबके काम के बारे में बता रही हैं। काम को लेकर घरवालों के रवैए को बताते हुए शहनाज ने कहा कि लोग साफ नहीं करना चाहते। सलमान ने कहा मैं टॉयलेट साफ कर दिया है। आसिम लगे कि आप नहीं कर सकते हैं मैं कर दूंगा। 

    21:21 (IST)29 Dec 2019
    सलमान ने नाराजगी जाहिर की

    गंदगी से नाराज सलमान ने कहा अगर आपलोग नहीं साफ कर सकते तो जब भी लगे कि गंदगी ज्यादा हो गई है मुझे बुला लेना मैं आ जाउंगा साफ करने। ये मेरा घर है मैं ही साफ करूंगा। ये मत कहो कि मन नहीं कर रहा है।

    21:15 (IST)29 Dec 2019
    मेरा घर है मैं ही साफ करूंगा

    घरवाले जब सलमान से मुखातिब होते हैं तो उनसे सॉरी बोलते हैं जिसपर सलमान कहते हैं कि किस चीज के लिए सॉरी बोल रहे हैं। मैं होस्ट हूं। मेरा घर है तो मैं ही साफ करूंगा। मुझे गंदा लगा तो मैं साफ कर दिया...

    21:13 (IST)29 Dec 2019
    घर से बाहर निकले सलमान

    सलमान खान घर की सफाई कर वापस सेट पर आ चुके हैं। वह घरवालों को अब भागते भागते सफाई करता हुआ देख हंसते हैं।

    21:10 (IST)29 Dec 2019
    सलमान खान का घर साफ करता देख घरवालों को आई सफाई की याद

    सलमान खान इस समय घर के भीतर किचन से लेकर बाथरुम तक साफ करते नजर आ रहे हैं। सलमान ने रगड़-रगड़ कर जूठे बर्तन साफ किए। घरवाले ऐसा देख सब अपने बेडरूम  और बिस्तर को सजाने में लग गए। 

    21:03 (IST)29 Dec 2019
    सलमान ने धोेये गंदे बर्तन

    घर में हुई सलमान खान की एंट्री घर में जाते ही धोये सिंक में गंदे पड़े बर्तन

    20:17 (IST)29 Dec 2019
    बिग बॉस में जोड़ियों ने जमाया रंग, सलमान के सामने किया कपल डांस

    बिग बॉस 13  में इस वीकेंड के वार एपिसोड में जोड़ियों ने जमाया रंग,  अरहान- रश्मि, विशाल-मधुरिमा, पारस-माहिरा सिद्धार्थ-शहनाज गिल ने सलमान के सामने किया कपल डांस।

    19:38 (IST)29 Dec 2019
    सलमान को बर्थडे का गिफ्ट कुछ इस अंदाज में देंगे बिग बॉस कंटेस्टंट

    इस हफ्ते 27 दिसंबर को बिग बॉस के होस्ट सलमान खान का जन्मदिन था। इस मौके पर आज के वीकेंड के वार एपिसोड में शो के कंटेस्टंट सुपरस्टार सलमान खान को उनके सॉग्स पर डांस करके प्यारा सा तोहफा देते नजर आयेंगे। 

    18:51 (IST)29 Dec 2019
    घर में होगा मिड वीक इविक्शन शो से बाहर हो सकते हैं ये तीन कंटेस्टंट्स

    बिग बॉस में हो सकता है, मिड वीक इविक्शन, घर से बेघर होेने के लिये सिद्धार्थ शुक्ला, मधुरिमा तुली, आरती सिंह, शेफाली बग्गा, विशाल आदित्य सिंह और अरहान खान नॉमिनेट हुए हैं। वहीं पिछले हफ्ते मधुरिमा तुली, शेफाली बग्गा, और अरहान खान  को दर्शकों से सबसे कम वोट मिले थे। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही हैं कि ये तीनों इस हफ्ते घर से बेघर हो सकते हैं।

    17:56 (IST)29 Dec 2019
    बिग बॉस ने की सलमान खान की शो के साथ दस सालों की यादें ताजा, विडियो देख रो पड़े सुपरस्टार

    आज बिग बॉस में सुपरस्टार सलमान खान का इस शो के साथ दस साल का सफर दिखाया जायेगा। जहां बिग बॉस सलामन खान के साथ जुड़ीं उनकी दस साल की यादें ताजा करेंगे वहीं ये सब देख कर सलमान खान की आंखों में आंसू आ जायेंगे।

    17:16 (IST)29 Dec 2019
    बिग बॉस में रोहित शेट्टी के आने से पहले हुई थी, सिद्धार्थ-आसिम में तीखी बहस

    इससे पहले शनिवार को रोहित शेट्टी के घर में आने से पहले सिद्धार्थ और आसिम एक बार फिर अपना आपा खोते नजर आये थे और दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। रोहित ने घर में आकर आसिम को समझाया कि अगर शो में अगर पक्षपात होता तो तुम एक मिनट भी नहीं टिक पाते, शो में सब के लिये एक ही फार्मेंट और एक ही नियम है।

    16:37 (IST)29 Dec 2019
    बिग बॉस 13 घर में तनावपूर्ण माहौल को हल्का करने के लिये आये बॉलीवुड सेलिब्रिटी

    बिग बॉस 13 में इन दिनों घमासान चल रहा है, इस बीच घर का माहोैल हल्का बनाने के लिये कल वीकेंड के वॉर एपिसोड में रोहित शेट्टी आये थे। आज बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोन आयेंगी। जिन्हें देख कर सभी घर वाले काफी खुश नजर आयेंगे 

    15:57 (IST)29 Dec 2019
    प्रोमों टीजर में एडिटिंग के बाद एपिसोड देख भड़के फैंस #BiasedSalman करवाया ट्रेंड

    बिग बॉस के शनिवार के एपिसोड से पहले जो प्रोमो दिखाया गया था, उसमें लग रहा था कि रोहित शेट्टी सिद्धार्थ से आसिम को लेकर कुछ ऐसा कहते हैं कि सिद्धार्थ रोने लगते हैं। लेकिन जब शो प्रसारित हुआ तो दिखा कि ऐसा कुछ नहीं था। जिससे फैंस सोशल मीडिया पर भड़क गये और #BiasedSalman ट्रेंड करवा दिया।

    15:16 (IST)29 Dec 2019
    क्या रोहित शेट्टी के आने से हुई आसिम और सिद्धार्थ में सुलह!

    बिग बॉस के घर में रोहित शेट्टी ने आसिम और सिद्धार्थ को लगवाया एक दूसरे के गले, क्या मिट जायेंगी राम-लक्ष्मण की जोड़ी के बीच की दरारें। 

    14:58 (IST)29 Dec 2019
    विशाल आ रहे हैं मधुरिमा के करीब

    विशाल और मधुरिमा में जहां पहले काफी झगड़ा हो रहा था वहीं आज के एपिसोड में एक बार फिर इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई जाएंगी।

    14:28 (IST)29 Dec 2019
    मधुरिमा हो सकती हैं घर से बाहर

    मधुरिमा को पिछले हफ्ते सबसे कम वोट मिले थे और वो बॉटम टू में थीं ऐसे में इस हफ्ते भी मधुरिमा घर में काफी कम दिखाई दी हैं तो इसके काफी ज्यादा चांसेज हैं कि वो घर से बेघर हो जाएं।

    14:26 (IST)29 Dec 2019
    बिग बॉस घर के अंदर पहुंचे सलमान खान, आसिम पर गिर सकती है गाज

    बिग बॉस में घर के अंदर आज  सलमान खान खुद पहुंचे,  घर में फैले कचरे और गंदे बर्तन पड़े थे। आज सलमान आसिम रियाज की क्लास लगाएंगे, क्योंकि वो घर के नये कैप्टन हैं और उनकी कैप्टेंसी में घर का बुरा हाल है।

    14:26 (IST)29 Dec 2019
    सिद्धार्थ और आसिम के बीच एक बार फिर नजर आएगी दोस्ती!

    बिग बॉस के आज के एपिसोड में रोहित शेट्टी सिद्धार्थ शुक्ला को कुछ ऐसा दिखाते हैं जिसको देखकर सिड अपने सिर पर हाथ रखते हुए कहता है कि क्यों इतना गुस्सा यार। रोहित सिड और आसिम को समझाते हुए कहते हैं कि मैं इतना तो जानता हूं कि तुम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हो। कहीं न कहीं आप दोनों ने वो दायरा तोड़ दिया है। आपकी दोस्ती इतनी अच्छी थी कि दायरा टूट गया।

    14:25 (IST)29 Dec 2019
    क्या बिग बॉस के घर में है भूत

    बिग बॉस 13 के घर में विशाल आदित्य सिंह को रात में डरावनी आवाज सुनाई दे रही हैं। ये सुनकर सभी घरवाले सहमें हुए नजर आते हैं वहीं मधुरिमा विशाल की बातों में हामी भरते हुए नजर आती हैं।

    14:22 (IST)29 Dec 2019
    बिग बॉस 13 में होगी सनी लियोन की एंट्री, ये कंटेस्टंट हो सकते हैं घर से बेघर

    बिग बॉस  13 में आज  बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टंट सनी लियोन आयेंगी, वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिये 6 कंटेस्टंट नॉमिनेट हैं। घर से बेघर होने की तलवार अरहान खान पर लटक रही है। कयोंकि पिछले हफते भी अरहान को सबसे कम वोट्स मिले थे