Bigg Boss 13 Latest Updates: शो बिग बॉस के सीजन 13 की जल्द ही शुरुआत होने जा रही है। इस बार शो में पिछले सीजन के मुकाबले काफी कुछ नया और हटकर होने वाला है। सीजन 13 में शो की थीम भी नई होगी। बताया जा रहा है कि इसबार के सीजन में बिग बॉस की थीम ‘वॉर’ होगी। इसके अलावा बिग बॉस में हमेशा जल्लाद दिखाई देता था जो कि हमेशा बड़ा सा गॉन्ग बजाता था। लेकिन इस बार सलमान खान के इस शो में वह जल्लाद भी नहीं दिखाई देगा।
इस बारे में खुद बिग बॉस में ‘जल्लाद’का किरदार निभाने वाले एक्टर चिंतन गांगर (Chintan Gangar) ने खुलासा किया। चिंतन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वह अब अपकमिंग शो Bigg boss के सीजन 13 में नजर नहीं आएंगे। चिंतन ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मैंने इस इंडस्ट्री को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ दिया है। तो मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि मुझे अब इसके लिए कभी मैसेज न करें। मैंने एक्टिंग छोड़ दी है। मैं बिग बॉस में भी नहीं दिखूंगा।’
चिंतन ने करीब 6 साल तक इंडस्ट्री में काम किया। ऐसे में उन्होंने सलमान खान को खास तौर पर शुक्रिया कहा। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘बाय बाय इंडस्ट्री और बिग बॉस हमेशा के लिए। 6 साल तक मेरा सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया। सलमान खान को स्पेशल थैंक्यू।’
बता दें, कलर्स के ट्विटर से एक पोस्ट सामने आया जिसमें शो बिग बॉस के फैंस से पूछा गया कि अगर शो के सीजन 11 की विनर रह चुकीं शिल्पा शिंदे और सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ एक सीजन में साथ होतीं तो इनमें से कौन जीतता।
All you #BiggBoss fans, here's a tricky question for you!
If #ShilpaShinde and @ms_dipika
were in the same season of #BiggBoss, who do you think would have won? #BB13Tweet using #BB13War and let us know! 🙂
— ColorsTV (@ColorsTV) August 14, 2019
ऐसे में फैंस भी इस ट्वीट का खूब रिप्लाई कर रहे हैं। दीपिका के फैंस दीपिका का नाम और शिल्पा शिंदे के फैंस शिल्पा का नाम लेते दिखाई दिए।