Bigg Boss 13, Thappad, Taapsee Pannu: बिग बॉस के घर में आए दिन लड़ाई झगड़े का माहौल बना रहता है। पिछले दिनों तो शो में कंटेस्टेंट्स के बीच कई बार हाथापाई तक की नौबत आई। एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस शो को हिंसक मानती हैं। ‘थप्पड़’ एक्ट्रेस तापसी इस शो को लेकर कहती हैं कि क्या वाकयी इस शो को लोग देखना पसंद कर रहे हैं? दरअसल, तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ आ रही है।
यह फिल्म किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करती है। तापसी पन्नू ने शो बिग बॉस को लेकर कह कि सोसाइटी में कई तरह के लोग होते हैं। 100 सालो से हम इसी तरह से जिए हैं। सिर्फ एक फिल्म से बदलाव नहीं आएगा। लेकिन धीरे धीरे बदलाव आएगा।
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, तापसी ने कहा- लोग इस तरह के हिंसक शो को क्यों पसंद कर रहे हैं? यह जरा भी फनी नहीं है। अगर ये हमारे साथ होगा तो हम इसे कभी नहीं सहेंगे हमारे लिए ये मजाक नहीं होगा। यह हमारे लिए तभी तक एंटरटेनमेंट है जब तक ये दूसरों के साथ हो रहा है। तो हमें टेबल के दूसरी तरफ जाकर देखने की जरूरत है। अगर हम उस तरफ खड़े हैं तो वहसब इस तरफ हो रहा है। तब हमारी मानसिकता बदलेग। वक्त लगेगा। लेकिन किसी को तो शुरू करना होगा।’
बता दें, हाल ही में फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर सामने आया। इस ट्रेलर को देख कर दर्शकों ने काफी स्ट्रॉन्ग रिएक्शन दिए थे। ट्रेलर में तापसी का एक डायलॉग सामने आया- ‘पता है उस थप्पड़से क्या हुआ? उस एक थप्पड़ से मुझे वो सारी अनफेयर चीजें साफ साफ दिखने लग गईं जिसको देखकर भी मैं अनदेखा कर रही थी और मूवऑन करे जा रही थी।’ तापसी के इस फिल्म ट्रेलर को खूब सराहा गया। सोशल मीडिया पर ‘थप्पड़’ के ट्रेलर को धमाकेदार बताया गया था।