Bigg Boss 13: बिग बॉस शो में आए दिन विवाद होते रहते हैं। कभी शो पर बायस्ट होने के आरोप लगते हैं कभी कहा जाता है कि सलमान खान किसी एक कंटेस्टेंट की साइड लेते हैं। अब खबरें आ रही हैं कि सलमान खान ने गुस्से में आकर शो का ग्रैंड फिनाले होस्ट करने से मना कर दिया है। वजह बताई जा रही है कि शो का विनर सिद्धार्थ शुक्ला को बनाया जाना है जिससे कि सलमान बिलकुल भी खुश नहीं हैं। ऐसे में इस बाबत एक मीटिंग होनी थी। मीटिंग में सलमान और BB13 के मेकर्स मिलने वाले थे। पर बाद में मेकर्स ने सलमान से मिलने से इनकार कर दिया जिसके बाद सलमान नाराज हो गए।

केआरके ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने इस बारे में लिखा है- ‘मेरे सोर्स के मुताबिक मनीशा शर्मा ने सलमान खान से मिलने से इनकार कर दिया ! उन्होंने सलमान को साफ तौर पर कहा कि यह उनका शो है और उनके शो में सिद्धार्थ शुक्ला ही जीतेंगें। चैनल सलमान को शो होस्ट करने के लिए पैसे दे रहा है। तो वह यहां किसी को फेवर नहीं कर रहे हैं। फेयर इनफ।’

बताते चलें इससे पहले केआरके ने एक और ट्वीट किया था। उस ट्वीट में केआरके ने लिखा था- ‘मेरे सोर्स के मुताबिक सलमान खान मनीषा के उस डिसीजन से बिलकुल भी खुश नहीं है जिसमें बीबी 13 का विनर सिद्धार्थ शुक्ला को बनाने की बात कही गई है। ऐसे में सलमान ने शो को होस्ट करने से अब इनकार कर दियाहै। इस मामले में अब कल 4 बजे एक मीटिंग रखी गई है।’

बिग बॉस 13 का विनर कौन होगा आज इसका फैसला होना है। इस बीच कयास जाने लगे हैं कि शो का विनर सिद्धार्थ शुक्ला बनने वाले हैं। सोशल मीडिया पर खबर तेजी से फैल रही है कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 13 का विनर घोषित कर दिया गया है। इसी बात को लेकर सेल्फ क्लेम फिल्म क्रिटिक और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट केआरके उर्फ कमाल आर खान ने अपना रिएक्शन देते हुए सलमान खान और शो से जुड़ी कुछ जानकारियां दीं।