Bigg Boss 13, 30 December 2019 Episode: सलमान खान बिग बॉस के हर वीकेंड का वार में मसालेदार तड़का मारते हैं और दर्शकों को एक्साइट करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हफ्ते के पहले दिन सलमान ने ‘वीकेंड का वार’ के अंत में पब्लिक को बता दिया था कि आने वाला एपिसोड (Bigg Boss 13 Monday Episode) जरा भी मिस न करें क्योंकि शो में अभी औरभी बहुत कुछ होने वाला है क्योंकि घर के अंदर आने वाली हैं देबोलीना भट्टाचार्यजी। वहीं सनी लियोनी भी शो पर केक साथ एंट्री ली और सलमान खान को बर्थडे विश करते हुए ना सिर्फ केक खिलाया बल्कि अपने गाने बेबी डॉल पर डांस भी कराया।
वहीं रश्मि और सि़ड सलमान के सामने ही पर्सनल बातों पर लड़ पड़े। बाद में सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि पर काफी भड़क गया और कहा- पीठ पीछे झूठी बात करती है। सामने आकर बोले। सिड ने कहा टीवी 9 के सेट की बात बताऊंगा को तो इसका मुंह फुल जाएगा। गोवा तक पीछा करते हुए चली आई थी। मामले को बिगड़ता देख आरती ने सेचुएशन को संभाल लिया। एक वक्त लगा आसिम और सिड फिर से एक-दूसरे के आमने सामने आ जाएंगे।
इससे पहले देबोलीना एपिसोड में सिद्धार्थ के साथ रंग जमातीं और फ्लर्ट करती दिखीं। सिद्धार्थ और देबो की शो की शुरुआत में जरा भी नहीं बनी थी। लेकिन देबो इस बात को समझ गईं कि घर में सेफ खेलना है तो सिद्धार्थ का साथ जरूरी है। ऐसे में सिद्धार्थ के साथ देबो गेम खेलती नजर आई थीं। फैंस ने दोनों की ये साइड काफी पसंद भी की थी। ऐसे में एक बार फिर से देबो और सिद्धार्थ का लव एंगल देखने को मिला।
इसके अलावा शो में एक और तड़कती भड़कती बहस छीड़ी- देबो और रश्मि के बीच। जी हां, देबो रश्मि की दोस्त थीं लेकिन घर के अंदर एंटर होते ही सिद्धार्थ के साथ रंग जमाती दिखेंगी वहीं रश्मि के साथ देबो का नोक झोक हो गई। दोनों के बीच मामला तब बिगड़ा जब देबो रश्मि से अरहान का जिक्र करती नजर आईं जिससे रश्मि अनकंफर्टेबल हो गईं-
Highlights
शहनाज सिड को समझाती है कि तुम चुप रहो। वो चाहती है कि तुम ऐसा ही करो। वो सायलेंटली पोक करती है और तुम भड़कने लगते हो
अरहान रश्मि और सिड के बीच झगड़े को लेकर काफी भड़क जाता है वह शो से बाहर सिद्धार्थ शुक्ला को सबक सिखा कर जाने की बात कहता है।
एक फैन के सवाल पर रश्मि और सिड सलमान खान के सामने ही आपस में भिड़ गए। बाद में सिद्धार्थ शुक्ला काफी भड़क गए और कहा पीठ पीछे बातें करती है। जब मैं इसके बारे में बताऊंगा ना तो इसका मुंह फुल जाएगा। क्या क्या करती थी सेट पर ये।मेरा पीछा करते हुए गोवा तक चली आई थी।
सलमान ने 6 नाम गिनाए जो नॉमिनेट हैं- सिड अरहान विशाल मधुरिमा, आरती और शेफाली बग्गा। शेफाली बग्गा, मधुरिमा और अरहान बॉटम 3 में हैं। इन तीनों में से घर से बेघर हो सकता है।
शो पर सनी लियोनी की केक साथ एंट्री होती है। वह सलमान खान को केक खिलाती हैं और उनका एक डायलॉग बोलती हैं- एक होता है पुलिस वाला और दूसरा होता है गुंडा मैं कहलाता हूं पुलिस वाला गुंडा।
घरवालों को सलमान खान टास्क देते हैं जिसमें अपने टारगेट यानी प्रतियोगी के फेस को लाल रंग से टारगेट के फेस को रंग देना है। पारस ने सिड को टारगेट माना तो शेफाली ने आसिम को टारगेट किया। आरती ने रश्मि को माना वहीं शेफाली बग्गा ने पारस को टारगेट माना और फेस को लाल रंग से रंगा। शहनाज ने सिड और पारस को टारगेट माना। उसने पारस को टारगेट किया। वह चाहती है कि सिड या वे शो जीतें। मधुरिमा ने शहनाज को टारगेट माना। वहीं विशाल ने भी शहनाज को टारगेट किया। अरहान ने आसिम को टारगेट किया तो रश्मि ने भी आसिम को ही टारगेट किया। आसिम ने रश्मि को टारगेट माना और फेस को लाल किया। सिड ने खुद का टारगेट ने माना लेकिन सलमान के कहने पर पारस को टारगेट किया।
आरती ने मधुरिमा को 20-20 का संकल्प देते हुए कहा- दूसरों के रिश्ते के बारे में बात करने से बेहतर होगा कि आप अपने रिश्ते के बारे में बात करें।
रश्मि ने कहा सबके साथ सोच समझकर बात करें। वहीं अरहान ने कहा मैं सिड से कहूंगा कि वह अगले साल में जरा तमीज से लोगों के साथ पेश आएं। मधुरिमा ने आरती के लिए कहा कि दोस्ती फायदे के लिए नहीं होता निभाने के लिए होता है। शेफाली ने रश्मि के लिए कहा जितनी ये स्ट्रांग हैं यहां से भी वह ऐसी ही निकले। रश्मि ने कहा सबका फेवरेट अरहान ही हो गया है।
मां-बहन की गाली को लेकर सलमान ने आरती को सुनाया किस्सा। बताया आपके मामा और मैं डिस्को गए थे। दोनों जब वहां से निकल कर गाड़ी में जा रहे थे तो कुछ बच्चों ने हमें मां की गाली दी। मैं तो जाने दिया लेकिन गोविंद ने कहा उनका पीछा करो। हमने पीछा किया और फिर शीशे में से गोविंदा ने कहा तेरी मां मेरी मां अब बोल..
सुनील ग्रोवर का सलमान खान और गुत्थी के रूप में वीडियो प्ले हो रहा है। सलमान खान के गानों पर एक्ट वीडियो प्ले किया जा रहा है। वीडियो देख सलमान खान की हंसी रूक नहीं रही है।
अचानक घर में एंट्री हुई गुत्थी की। मजाक करते हुए कहती हैं कि उनके और सलमान की शादी का एमएमएस लीक हो गया है। बिग बॉस तो वाईफाई की तरह हैं। गुत्थी कहती हैं कि एमएमएस लीक कर दिया है और नीचे लिख दिया कि 10 लोगों को फॉरवर्ड करो वरना पाप चढ़ेगा।
अजी सुनतो हो...कहते हुए गुत्थी की शो में एंट्री होती है। कहती है हमारे साथ कांड हो चुका है। बिग बॉस मेरे घर में आए थे और हमारा एमएमएस बना लिए थे। सलमान खान को गुत्थी mms दिखा रही है..
देवो ने ओएमजी के लिए सिद्धार्थ से बड़े प्यार भरे अंदाज में बात करते हुए कहा कि हंसते रहा करो। बाहर सभी यही कहते हैं कि कब सिद्धार्थ हंसेंगे।
देवोलीना सिद्धार्थ शुक्ला की आंखों में देखते हुए कहती हैं कि जरा मेरी आंखों में देख लीजिए न। मेरी हंसी गायब हो गई थी। देवोलीना ने सिड को एक नहीं 2-2 ओएमजी दिए। साथ ही रश्मि से कहा कि सिड का ख्याल रखा करो...
देवो का माहिरा से सवाल है पर जवाब पारस देंगे। माहिरा के लिए कब तक पारस खेलेंगे? क्या पारस माहिरा को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं? माहिरा का गेम नहीं दिख रहा है। माहिरा को देवो ने दिया ओएमजी स्टीकर।
शहनाज से देवोलिना ने पूछा कि क्या आप घर की सबसे बड़ी एंटरटेनर हैं। तो उन्होंने कहा कि नहीं मुझे सिर्फ खुश रहना होता है। देवो ने शहनाज से पूछा कि क्या फ्लिप मारते हुए आप फिनाले तक पहुंच जाएंगी, इसके जवाब में सना ने कहा कि अब मैं घर का गेम समझ रही हूं। अगर मैं गेम में घुसी तो सबकी गेम फेल कर दूंगी।
देवो रश्मि से पूछती हैं कि अरहान जब घर में नहीं थे तो सिद्धार्थ से अच्छे रिश्ते हो रहे थे। लेकिन जैसे अरहान घर में आए तो फिर रिश्ते बिगड़ने लगे। तो रश्मि ने कहा कि सिद्धार्थ से मेरी दोस्ती कभी नहीं हो सकती...
देवोलिना ने रश्मि को कहा कि अरहान ने सबसे झूठा बोला इसके बावजूद तुमने इसको आई लव यू बोला। रश्मि ने बोला कि अरहान ने मुझे इसके बारे में पूरी सफाई दी और बोला कि मैं इससे जुड़े सभी सफाई दूंगा। देवो ने बोला कि कुछ ज्यादा ही जल्दी आपने नहीं कर दिया प्रपोज करने में...
देवोलिना ने घर में एंट्री ली। सलमान को बताती हैं कि अभी तक घर में रहकर मैंने सिद्धार्थ के बारे में गलत समझा। जैसे कि वो घर के अंदर लड़कियों को इज्जत नहीं करते। लेकिन ये गलत है, उनको अच्छे दोस्त की जरूरत है। रश्मि को उन्होंने गलत बताया।
शुरू हो गया सलमान खान का बिग बॉस सोमवार का वार। ये साल का आखिरी सोमवार होगा बिग बॉस का। इसके अलावा आज किसी एक का सफर यहां खत्म हो जाएगा।
बिग बॉस की रिपोर्टर शेफाली बग्गा आज घर की कैप्टन शहनाज गिल से उनकी कैप्टेंसी के अनुभव को लेकर बात करेंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह और किसके बारे में अपने अनुभव साझा करेंगी।
बिग बॉस में आज सलमान के साथ मजाक करेंगी गुत्थी, वो सलमान से कहती नजर आयेंगी कि हम दोनों का MMS लीक हो गया है और सारी दुनिया को हमारे रिश्ते की सच्चाई के बारे में पता चल चुका है। इस पर चुलबुल पांडे जमकर ठहाके लगाते दिखेंगे।
बिग बॉस के घर में पिछले हफ्ते काफी उठा पटक हुई,जिसके बाद वीकेंड के वार के आज के एपिसोड में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन और कॉमेडियन गुत्थी के जाने से घर का माहौल हल्का-फुल्का हो जायेगा।
देबो जब रश्मि से मिलेंगी तो दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ेगी। इस बार भी बहस अरहान पर होगी।'अरहान ने रश्मि को धोखा दिया ' इस बारे में देबो अपनी बेस्टी से बात करेंगी।
सलमान खान आज भी सोमवार का वार लाएंगे।, रात 10 बजे जब सलमान आएंगे तो अकेले नहीं वह देबो को साथ लाएंगे। इस बीच काफी हल्ला गुल्ला और मस्ती मजा होगा। जहां प्यार भरी शरारत होगी वहीं तीखी भिड़ंत भी होने वाली है। सलमान खान का सोमवार का वार दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। देखें।