Bigg Boss 13, 30 December 2019 Episode: सलमान खान बिग बॉस के हर वीकेंड का वार में मसालेदार तड़का मारते हैं और दर्शकों को एक्साइट करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हफ्ते के पहले दिन सलमान ने ‘वीकेंड का वार’ के अंत में पब्लिक को बता दिया था कि आने वाला एपिसोड (Bigg Boss 13 Monday Episode) जरा भी मिस न करें क्योंकि शो में अभी औरभी बहुत कुछ होने वाला है क्योंकि घर के अंदर आने वाली हैं देबोलीना भट्टाचार्यजी। वहीं सनी लियोनी भी शो पर केक साथ एंट्री ली और सलमान खान को बर्थडे विश करते हुए ना सिर्फ केक खिलाया बल्कि अपने गाने बेबी डॉल पर डांस भी कराया।

वहीं रश्मि और सि़ड सलमान के सामने ही पर्सनल बातों पर लड़ पड़े। बाद में सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि पर काफी भड़क गया और कहा- पीठ पीछे झूठी बात करती है। सामने आकर बोले। सिड ने कहा टीवी 9 के सेट की बात बताऊंगा को तो इसका मुंह फुल जाएगा। गोवा तक पीछा करते हुए चली आई थी। मामले को बिगड़ता देख आरती ने सेचुएशन को संभाल लिया। एक वक्त लगा आसिम और सिड फिर से एक-दूसरे के आमने सामने आ जाएंगे।

इससे पहले देबोलीना एपिसोड में सिद्धार्थ के साथ रंग जमातीं और फ्लर्ट करती दिखीं। सिद्धार्थ और देबो की शो की शुरुआत में जरा भी नहीं बनी थी। लेकिन देबो इस बात को समझ गईं कि घर में सेफ खेलना है तो सिद्धार्थ का साथ जरूरी है। ऐसे में सिद्धार्थ के साथ देबो गेम खेलती नजर आई थीं। फैंस ने दोनों की ये साइड काफी पसंद भी की थी। ऐसे में एक बार फिर से देबो और सिद्धार्थ का लव एंगल देखने को मिला।

इसके अलावा शो में एक और तड़कती भड़कती बहस छीड़ी- देबो और रश्मि के बीच। जी हां, देबो रश्मि की दोस्त थीं लेकिन घर के अंदर एंटर होते ही सिद्धार्थ के साथ रंग जमाती दिखेंगी वहीं रश्मि के साथ देबो का नोक झोक हो गई। दोनों के बीच मामला तब बिगड़ा जब देबो रश्मि से अरहान का जिक्र करती नजर आईं जिससे रश्मि अनकंफर्टेबल हो गईं-

Live Blog

23:48 (IST)30 Dec 2019
वो सायलेंटली पोक करती है और तू

शहनाज सिड को समझाती है कि तुम चुप रहो। वो चाहती है कि तुम ऐसा ही करो। वो सायलेंटली पोक करती है और तुम भड़कने लगते हो

23:38 (IST)30 Dec 2019
सिड की बात पर भड़का अरहान

अरहान रश्मि और सिड के बीच झगड़े को लेकर काफी भड़क जाता है वह शो से बाहर सिद्धार्थ शुक्ला को सबक सिखा कर जाने की बात कहता है।

23:19 (IST)30 Dec 2019
रश्मि पर भड़के सिड

एक फैन के सवाल पर रश्मि और सिड सलमान खान के सामने ही आपस में भिड़ गए। बाद में सिद्धार्थ शुक्ला काफी भड़क गए और कहा पीठ पीछे बातें करती है। जब मैं इसके बारे में बताऊंगा ना तो इसका मुंह फुल जाएगा। क्या क्या करती थी सेट पर ये।मेरा पीछा करते हुए गोवा तक चली आई थी। 

23:18 (IST)30 Dec 2019
बिग बॉस में टफ समय आ गया है

सलमान ने 6 नाम गिनाए जो नॉमिनेट हैं- सिड अरहान विशाल मधुरिमा, आरती और शेफाली बग्गा।  शेफाली बग्गा, मधुरिमा और अरहान बॉटम 3 में हैं। इन तीनों  में से घर से बेघर हो सकता है।

22:56 (IST)30 Dec 2019
सनी लियोनी ने सलमान खान को खिलाया केक

शो पर सनी लियोनी की केक साथ एंट्री होती है। वह सलमान खान को केक खिलाती हैं और उनका एक डायलॉग बोलती हैं- एक होता है पुलिस वाला और दूसरा होता है गुंडा मैं कहलाता हूं पुलिस वाला गुंडा।

22:53 (IST)30 Dec 2019
इस सदस्यों ने इन्हें किया टारगेट

घरवालों को सलमान खान टास्क देते हैं जिसमें अपने टारगेट यानी प्रतियोगी के फेस को लाल रंग से टारगेट के फेस को रंग देना है। पारस ने सिड को टारगेट माना तो शेफाली ने आसिम को टारगेट किया। आरती ने रश्मि को माना वहीं शेफाली बग्गा ने पारस को टारगेट माना और फेस को लाल रंग से रंगा। शहनाज ने सिड और पारस को टारगेट माना। उसने पारस को टारगेट किया। वह चाहती है कि सिड या वे शो जीतें। मधुरिमा ने शहनाज को टारगेट माना। वहीं विशाल ने भी शहनाज को टारगेट किया। अरहान ने आसिम को टारगेट किया तो रश्मि ने भी आसिम को ही टारगेट किया। आसिम ने रश्मि को टारगेट माना और फेस को लाल किया। सिड ने खुद का टारगेट ने माना लेकिन सलमान के कहने पर पारस को टारगेट किया।

22:43 (IST)30 Dec 2019
आरती ने दिया 20-20 संकल्प

आरती ने मधुरिमा को 20-20 का संकल्प देते हुए कहा- दूसरों के रिश्ते के बारे में बात करने से बेहतर होगा कि आप अपने रिश्ते के बारे में बात करें। 

22:42 (IST)30 Dec 2019
2020 के लिए घरवाले ले रहे संकल्प

रश्मि ने कहा सबके साथ सोच समझकर बात करें। वहीं अरहान ने कहा मैं सिड से कहूंगा कि वह अगले साल में जरा तमीज से लोगों के साथ पेश आएं। मधुरिमा ने आरती के लिए कहा कि दोस्ती फायदे के लिए नहीं होता निभाने के लिए होता है। शेफाली ने रश्मि के लिए कहा जितनी ये स्ट्रांग हैं यहां से भी वह ऐसी ही निकले। रश्मि ने कहा सबका फेवरेट अरहान ही हो गया है।

22:38 (IST)30 Dec 2019
मां-बहन की गाली को लेकर सलमान ने आरती को सुनाया किस्सा

मां-बहन की गाली को लेकर सलमान ने आरती को सुनाया किस्सा। बताया आपके मामा और मैं डिस्को गए थे। दोनों जब वहां से निकल कर गाड़ी में जा रहे थे तो कुछ बच्चों ने हमें मां की गाली दी। मैं तो जाने दिया लेकिन गोविंद ने कहा उनका पीछा करो। हमने पीछा किया और फिर शीशे में से गोविंदा ने कहा तेरी मां मेरी मां अब बोल..

22:28 (IST)30 Dec 2019
सलमान खान और गुत्थी के रूप में सुनील ग्रोवर का वीडियो प्ले

सुनील ग्रोवर का सलमान खान और गुत्थी के रूप में वीडियो प्ले हो रहा है। सलमान खान के गानों पर एक्ट वीडियो प्ले किया जा रहा है। वीडियो देख सलमान खान की हंसी रूक नहीं रही है।

22:26 (IST)30 Dec 2019
गुत्थी का फन ब्लास्ट घर पहुंचा

अचानक घर में एंट्री हुई गुत्थी की। मजाक करते हुए कहती हैं कि उनके और सलमान की शादी का एमएमएस लीक हो गया है। बिग बॉस तो वाईफाई की तरह हैं। गुत्थी कहती हैं कि एमएमएस लीक कर दिया है और नीचे लिख दिया कि 10 लोगों को फॉरवर्ड करो वरना पाप चढ़ेगा।

22:26 (IST)30 Dec 2019
शो में गुत्थी की हुई एंट्री

अजी सुनतो हो...कहते हुए गुत्थी की शो में एंट्री होती है। कहती है हमारे साथ कांड हो चुका है। बिग बॉस मेरे घर में आए थे और हमारा एमएमएस बना लिए थे। सलमान खान को गुत्थी mms दिखा रही है..

22:23 (IST)30 Dec 2019
देवो ने सिद्धार्थ से कहा— हंसते रहा करो

देवो ने ओएमजी के लिए सिद्धार्थ से बड़े प्यार भरे अंदाज में बात करते हुए कहा कि हंसते रहा करो। बाहर सभी यही कहते हैं कि कब सिद्धार्थ हंसेंगे।

22:23 (IST)30 Dec 2019
मेरी हंसी गायब हो गई थी

देवोलीना सिद्धार्थ शुक्ला की आंखों में देखते हुए कहती हैं कि जरा मेरी आंखों में देख लीजिए न। मेरी हंसी गायब हो गई थी। देवोलीना ने सिड को एक नहीं 2-2 ओएमजी दिए। साथ ही रश्मि से कहा कि सिड का ख्याल रखा करो...

22:21 (IST)30 Dec 2019
देवो की अगली गेस्ट हैं पारस और माहिरा

देवो का माहिरा से सवाल है पर जवाब पारस देंगे। माहिरा के लिए कब तक पारस खेलेंगे? क्या पारस माहिरा को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं? माहिरा का गेम नहीं दिख रहा है। माहिरा को देवो ने दिया ओएमजी स्टीकर।

22:17 (IST)30 Dec 2019
देवो की ओएमजी क्लास शहनाज के लिए..

शहनाज से देवोलिना ने पूछा कि क्या आप घर की सबसे बड़ी एंटरटेनर हैं। तो उन्होंने कहा कि नहीं मुझे सिर्फ खुश रहना होता है। देवो ने शहनाज से पूछा कि क्या फ्लिप मारते हुए आप फिनाले तक पहुंच जाएंगी, इसके जवाब में सना ने कहा कि अब मैं घर का गेम समझ रही हूं। अगर मैं गेम में घुसी तो सबकी गेम फेल कर दूंगी।

22:15 (IST)30 Dec 2019
ओएमजी शो में देवो ने रश्मि से पूछे बिंदास सवाल

देवो रश्मि से पूछती हैं कि अरहान जब घर में नहीं थे तो सिद्धार्थ से अच्छे रिश्ते हो रहे थे। लेकिन जैसे अरहान घर में आए तो फिर रिश्ते बिगड़ने लगे। तो रश्मि ने कहा कि सिद्धार्थ से मेरी दोस्ती कभी नहीं हो सकती...

22:12 (IST)30 Dec 2019
देवो का ओएमजी शो...रश्मि की लगा रहीं क्लास

देवोलिना ने रश्मि को कहा कि अरहान ने सबसे झूठा बोला इसके बावजूद तुमने इसको आई लव यू बोला। रश्मि ने बोला कि अरहान ने मुझे इसके बारे में पूरी सफाई दी और बोला कि मैं इससे जुड़े सभी सफाई दूंगा। देवो ने बोला कि कुछ ज्यादा ही जल्दी आपने नहीं कर दिया प्रपोज करने में...

22:06 (IST)30 Dec 2019
देवोलिना की घर में एंट्री, सिद्धार्थ को बताया सही, रश्मि को गलत

देवोलिना ने घर में एंट्री ली। सलमान को बताती हैं कि अभी तक घर में रहकर मैंने सिद्धार्थ के बारे में गलत समझा। जैसे कि वो घर के अंदर लड़कियों को इज्जत नहीं करते। लेकिन ये गलत है, उनको अच्छे दोस्त की जरूरत है। रश्मि को उन्होंने गलत बताया।

22:04 (IST)30 Dec 2019
Bigg Boss 13: Somvar Ka war

शुरू हो गया सलमान खान का बिग बॉस सोमवार का वार। ये साल का आखिरी सोमवार होगा बिग बॉस का। इसके अलावा आज किसी एक का सफर यहां खत्म हो जाएगा।

21:53 (IST)30 Dec 2019
रिपोर्टर शेफाली का कैप्टन शहनाज से खास इंटरव्यू

बिग बॉस की रिपोर्टर शेफाली बग्गा आज घर की कैप्टन शहनाज गिल से उनकी कैप्टेंसी के अनुभव को लेकर बात करेंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह और किसके बारे में अपने अनुभव साझा करेंगी।

19:18 (IST)30 Dec 2019
Bigg Boss : सलमान से फ्लर्ट करते नजर आयेंगी गुत्थी

बिग बॉस में आज सलमान के साथ मजाक करेंगी गुत्थी, वो सलमान से कहती नजर आयेंगी कि हम दोनों का MMS लीक हो गया है और सारी दुनिया को हमारे रिश्ते की सच्चाई के बारे में पता चल चुका है। इस पर चुलबुल पांडे जमकर ठहाके लगाते दिखेंगे।

18:38 (IST)30 Dec 2019
Bigg Boss : सनी लियोन और गुत्थी के घर में जानें से होगा घर का माहौल हल्का

बिग बॉस के घर में पिछले हफ्ते काफी उठा पटक हुई,जिसके बाद वीकेंड के वार के आज के एपिसोड में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टंट और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन और कॉमेडियन गुत्थी के जाने से घर का माहौल हल्का-फुल्का हो जायेगा। 

18:05 (IST)30 Dec 2019
अरहान को लेकर गुस्से में देबो, रश्मि को लगाएंगी झाड़?

देबो जब रश्मि से मिलेंगी तो दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ेगी। इस बार भी बहस अरहान पर होगी।'अरहान ने रश्मि को धोखा दिया ' इस बारे में देबो अपनी बेस्टी से बात करेंगी। 

18:03 (IST)30 Dec 2019
Salman लाए 'सोमवार का वार', घरवाले ऐसे करेंगे रिएक्ट..

सलमान खान आज भी सोमवार का वार लाएंगे।, रात 10 बजे जब सलमान आएंगे तो अकेले नहीं वह देबो को साथ लाएंगे। इस बीच काफी हल्ला गुल्ला और मस्ती मजा होगा। जहां प्यार भरी शरारत होगी वहीं तीखी भिड़ंत भी होने वाली है। सलमान खान का सोमवार का वार दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। देखें।