Bigg Boss 13: टीवी का सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 13)को लेकर हमेशा से लोगों के दो माइंड सेट रहे हैं। कोई इस शो को काफी पसंद करते हैं तो कई इसके कंटेंट को लेकर इस पर सवालिया निशान लगाते रहे हैं। इस साल का बिग बॉस की 13वां सीजन भी कुछ को पसंद आ रहा है तो कईयों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और इस बैन लगाने की पुरजोर मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में करणी सेना बिग बॉस के बैन पर अड़ी हुई है। करणी सेना द्वारा शो के भारी विरोध के बाद इसके होस्ट सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। करणी सेना के विरोध को देखते हुए मुंबई पुलिस ने इसके होस्ट सलमान खान के बांद्रा स्थित घर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
मालूम हो इस बाबत करणी सेना सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख इस पर प्रतिबंध की मांग कर चुकी है। उन्होंने पत्र में बिग बॉस के हिंदू संस्कृति का अपमान करने की बात कही है। साथ ही इस शो के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा देने की बात भी कही है। उन्होंने पत्र में लिखा है- बिग बॉस हिंदू संस्कृति का नेशनल टीवी पर अपमान कर रहा है। यह लव जिहाद को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। इस शो में बहुत ज्यादा अभ्रदता है इसे परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता।
करणी सेना के आलावा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी अपनी बैठक में शो बिग बॉस का मुद्दा उठा चुकी है। उन्होंने भी शो के कंटेंट को लेकर काफी नाराजगी जताने के साथ ही इस पर प्रतिबंध की मांग कर चुकी है। बता दें शो को लेकर लोगों तब नाराज हो गए जब पहले दिन ही राशन को लेकर हुए टास्क में खाने वाली किसी सामग्री को अपने मुंह में उठाकर दूसरे के मुंह द्वारा पास करना था। वहीं बिग बॉस में इस बार बीएफएफ BFF (बेड फ्रेंड्स फॉरएवर) जैसे कॉन्सेप्ट से भी लोग आहत हैं। इस नियम के चलते कंटेस्टेंट को दूसरे के साथ बेड शेयर करना होता था। हालांकि विरोध के बाद इस नियम को भी हटा लिया गया है।