Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में आरोपों का सिलसिला लगातार जारी है। कंटेस्टेंट्स की इनसाइड औऱ आउटसाइट स्टोरीज दर्शकों के सामने आ रही हैं। ऐसे में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के रियल घरवाले भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। हाल ही में रश्मि देसाई की मां ने आसिम रियाज और रश्मि की घर में कैमेस्ट्री को लेकर कुछ बातें कहीं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हिमांशी खुराना के घर आने और रश्मि और अरहान के बारे में आसिम से बात करने के दौरान आसिम ने रश्मि का स्टैंड नहीं लिया।
रश्मि की मॉम रसीला देसाई को ये सब बिलकुत पसंद नहीं आया कि रश्मि के फ्रेंड आसिम ने उनकी पीठ पीछे उनके बारे में बात की। टीओआई को दिए इंटरव्यू में रसीला देसाई ने कहा- ‘हिमांशी ने जो भी कहा, जिस तरह से कहा मुझे वो बिलकुल भी पसंद नहीं आया। मै बहुत हर्ट हूं। आसिम को अपनी गर्लफ्रेंड को भी सपोर्ट करना चाहिए। बेशक उनका कोई ओपीनियन नहीं था। लेकिन मुझे फिर भी लगता है कि उन्हें रश्मि का स्टैंडलेना चाहिए था और उन्हें सपोर्ट करना चाहिए था।’
सलमान खान ने बिग बॉस के घऱ में रश्मि को काफी सपोर्ट किया। ऐसरे में रश्मि की मां ने सलमान खान के लिए शुक्रिया कहते हुए कहा-एक वक्त था जब मैं खुद बिग बॉस के घर के अंदर जाकर मेरी बेटी को सपोर्ट करना चाहती थी। लेकिन मैं खुश थी कि सलमान सर मेरी बेटी के लिए खड़े हुए। साथ ही उन्होंने मेरी बेटी को गाइडेंस भी दी। मैं उनका दिल से शुक्रिया करती हूं।’
बता दें, एक वीकेंड के दौरान वीकेंड का वार में सलमान खान ने अरहान की पोल खोली थी। सलमान ने बताया था कि वह एक शादीशुदा व्यक्ति और एक बच्चे के बाप हैं। इसके बाद बिग बॉस के घर में हड़कंप मच गया था। अब इस बार हिमांशी की जब घर मेंएंट्री हुई तो हिमांशी ने आसिम और विशाल को अरहान और रश्मि के बारे में बाहर की बातें बताईं जिस वजह से सलमान खान ने हिमांशी की खूब क्लास लगाई।
हिमांशी अरहान को अपना भाई मानती हैं। ऐसे में जब हिमांशी घर से बेघर हुई थीं उसके बाद अरहान हिमांशी से मिलने उनके पास गए थे। घर से बाहर मीटिंग में हिमांशी ने अऱहान के साथ मिल कर रश्मि के बारे में काफी बातें की थीं जो उन्होंने बिगबॉस के घर में पहले रश्मि को बताईं उसके बाद यही बात उन्होंने विशाल और आसिम को बताई थी।