Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई काफी पॉपुलर पर्सनालिटी हैं। आए दिन घर के अंदर उनकी और सिद्धार्थ की लड़ाई होती रहती है। पिछले दिनों भी जब दोनों के बीच लड़ाई हुई थी उसमें रश्मि को लेकर सिद्धार्थ ने गोवा का जिक्र कर डाला था।

इसके बाद माहिरा शर्मा की मां ने भी रश्मि को लेकर काफी बड़ा और विवादित बयान दे डाला था। इसके बाद अब रश्मि की मम्मी सामने आई हैं और उन्होंने माहिरा शर्मा की मां को करारा जवाब दिया है। रश्मि की मां ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘गोवा की बात रश्मि ने नहीं सुनी थी। अगर सुनी होती तो पक्का इसका करारा जवाब देती। माहिरा की मम्मीने तो ये कह दिया कि ये बेडरूम तक… मैं इंटरव्यू देने कभी नहीं आती लेकिन मैं ऐसे में चुप नहीं रह सकती थी।’

उन्होंने आगे कहा-‘ जब मैंने ये सुनातो मेरा खून खौल उठा। बच्चे घर में कितना कुछ बोल रहे हैं वह गेम में हैं। लेकिन बाहर बड़ों को ये बेडरूम वाली बात नहीं बोलनी थी। इसलिए मेरी मां की ममता जागी और मैं यहां तक आई. मैं कभी भी कोई इंटरव्यू नहीं देती हूं। आज मुझे इसलिए आना पड़ा। देखें वीडियो:-

माहिरा की मां ने इस पर कमेंट कर दिया था। माहिरा की मां सानिया शर्मा ने रश्मि के शांत रहने पर विवादित बयान दे डाला था। एक इंटरव्यू में माहिरा की मां ने कहा, ‘रश्मि ने सोचा होगा कि सिद्धार्थ गोवा तक पहुंच गया है तो उसे बेडरूम तक पहुंचने में टाइम नहीं लगेगा। इसलिए वो चुप हो गई होंगी।’

बता दें, सारी कहानी तब शुरू हुई जब सिद्धार्थ ने गुस्से में रश्मि के लिए लड़ाई में कहा था कि- गोवा तक भी पीछे पीछे आ गई थी। हमेशा रिएक्शन देने वाली रश्मि ने इस बार सिद्धार्थ की बात को इग्नोर किया था।

रश्मि की मॉम ने कहा कि रश्मि ने ये बात सुनी नहीं। जबकि माहिरा की मॉम ने कहा कि रश्मि इसलिए चुप रहीं क्योंकि अगर वो बोलतीं तो शायद सिद्धार्थ और भी राज खोल देता। माहिरा की मॉम के इस बयान पर रश्मि की मॉम बेहद नाराज हो गईं।