Bigg Boss 13: रश्मि देसाई और देवोलीना भटाचार्याजी की दोस्ती के बीच तरेड़ आ गई है? क्या इसके पीछे की वजह हैं अरहान खान? बिग बॉस के घर में देबोलीना गेस्ट बनकर घर के अंदर पहुंचीं। यहां उन्होंने रश्मि की दोस्त होने के नाते उन्हें अरहान को लेकर कुछ बातें कीं। रश्मि को अरहान के खिलाफ देबोलीना की बातें तीर की तरह चुभीं। फिर क्या देबोलीना को भी रश्मि ने खरी खोटी सुना दी और दोनों का बॉन्ड वहीं टूटता नजर आया।
दरअसल, बिग बॉस के शो से एक प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में देबोलीना घर के अंदर आती दिखाई देती हैं और एक एक कर सभी घर सदस्यों से मिलतीहैं। जब रश्मि की बारी आती है तो देबो अपनी दोस्त रश्मि को कहती हैं कि वह क्या कर रहीहैं। ऐसा क्यों कर रही हैं। सलमान खान और उनकी फैमिली ने सब कुछ इतना क्लियर कहाहै फिर भी वह कुछ आंख बंद करके भरोसा कर रही हैं। इसी के बाद रश्मि का चेहरा गुस्से से लाल हो जाता है और वह कहती हैं कि देबो से उन्हें डर लगने लगा है।
देबो कहती हैं- ”अरहान ने आपसे इतनी बड़ी बात छुपाई। आपने ऐसे जाहिर किया कि आपको कुछ पता नहीं था कि उनका बच्चा है। प्यार में इतनी अंधी हो गई है कि दो दिन में आपने प्रपोज भी कर दिया। ‘ रश्मि ने भी पलटकर कहा- ‘उन्होंने कोई भी बात मुझसे नहीं छिपाई। बस यही छिपाई’ तभी रश्मि को काटते हुए देबो कहती हैं -‘इतनी बड़ी बात तो छिपाई।’ देखें:-
रश्मि देसाई और अरहान के बीच बिग बॉस के घर में काफी हो हल्ला हुआ था। सलमान खान खुद इस मैटर के बीच में आए थे। सलमान खान ने अरहान खान की पोल खोली थी और रश्मि को उनका सच बताया था। सलमान ने कहा था कि अरहान ने उनसे अपने बारे में झूठ कहा है पूरा सच नहीं बताया है। सलमान ने खुलासा किया था कि अरहान एक शादीशुदा व्यक्ति हैं और एक बच्चे के पिता भी हैं।