Bigg Boss 13: शहनाज कौर गिल और पारस छाबड़ा का नया रियलिटी शो सोमवार 17 फरवरी से कलर्स चैनल पर शुरू होगा। राखी का स्वयंवर के तर्ज पर बने इस शो में शहनाज और पारस अपने लिए पार्टनर्स चुनते नजर आएंगे। इस बीच, सोफिया हयात ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो इस शो के साथ ही पारस छाबड़ा के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को काफी लाइक्स भी मिल रहे हैं, साथ ही सोफिया के फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट्स भी कर रहे हैं।
शो मेकर्स ने किया था इनवाइट: सोफिया अपने वीडियो में दर्शकों को बताते नजर आईं कि इस शो के लिए मेकर्स ने उनसे भी बातचीत की थी। उनके अनुसार, मेकर्स ने उन्हें शो के बारे में ठीक जानकारी नहीं दी थी और कहा था कि शो बिग बॉस के जैसा ही होगा। वीडियो में उन्होंने बताया है कि अपने संपर्क के लोगों से उन्हें शो की सच्चाई का पता चला। वो आगे कहती हैं कि वो शादी से जुड़ी किसी भी शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। उनके अनुसार, अगर शो बिग बॉस के जैसा होता तो वो 4 करोड़ फीस लेकर इस बारे में सोच सकती थी लेकिन शादी जैसी रियलिटी शोज में वो काम नहीं करेंगी।
‘शहनाज से करूंगी शादी’: वीडियो में सोफिया हयात पारस छाबड़ा पर भी गुस्सा करते नजर आई। उनके अनुसार, लड़कियों को लेकर पारस का रवैया बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि पारस जैसे लड़के से शादी करने से अच्छा है कि वो शहनाज से शादी कर लें। हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अभी उनके दिमाग में शादी को लेकर कोई ख्याल नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा कि वो पारस जैसे आदमी को देखना भी पसंद नहीं करेंगी और न ही कभी पारस उनके दिमाग में आया है।
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई भी होंगे शो का हिस्सा: खबरों की मानें तो शहनाज और पारस के इस नए शो में शहनाज के लिए सिद्धार्थ और रश्मि लड़कों का चुनाव करते नजर आएंगे। मेकर्स के अनुसार, इन दोनों ने ही शहनाज के साथ काफी वक्त गुजारा है और शहनाज को अच्छे से जानते हैं। वहीं, शो के ऑडिशन राउंड में मेजबानी की जिम्मेदारी मनीष पॉल को दी गई है। बता दें कि, बिग बॉस के घर में शहनाज और पारस की दोस्ती के काफी चर्चे हुए थे।
