Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में पारस छाबरा गेम कैसे खेल रहे हैं इस वक्त सभी की नजर उनके गेम पर ही है। घर के बाहर गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी हैंऔर घर के अंदर माहिरा शर्मा के साथ वह दोस्ती का रिश्ता निभा रहे हैं। कई बार माहिरा और पारस के रिश्ते को लेकर लोग सवाल खड़े करते भी दिखे। घर से बाहर आकांक्षा भी कहती दिखीं कि उन्होंने ही पारस को ये सब करने की छूट दी है। लेकिन अब पारस पल्टी मारती दिख रहे हैं।

पारस ये कहते सुने गए हैं कि ‘इतना सबकुछ देखने के बाद उसे ना खुद ही मूवऑनकर जाना चाहिए।’ पारस ने बीते ‘वीकेंड का वार’ में भी सलमान खान (Salman Khan) के सामने आकांक्षा को लेकर कहा था- आकांक्षा को वह कहकर आए थे कि अगर उन्हें घर में कोई मिल गया तो कुछ भी हो सकता है।

शो में दिखाए गए सीन के मुताबिक पारस ने कहा है कि वह आकांक्षा से कह चुके हैं फिर भी वह नहीं मानतीं यहां तक कि वह उन्हें पूरा सपोर्ट देती हैं। लेकिन वह ब्रेकअप कर के घर के अंदर आए हैं। साथ ही उन्होंने माहिरा को ये भी बताया कि वह आकांक्षा से कह चुके हैं कि ‘अगर घर में कुछ ऐसा हुआ जो सपोज मुझे कोई अच्छा लगा तो मैं उसके साथ रहूंगा।’

हालांकि इससे ठीक उलट आकांक्षा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि पारस को उन्होंने ही इजाजत दी है जो भी घर में चल रहा है इस पर पहले से ही पारस उनसे डिस्कस कर चुके थे कि वह शो में गेम के लिए ये सब करेंगे। आकांक्षा ने आगे कहा था- लेकिन पारस और माहिरा के बीच में जितनी नजदीकियां है वह देख कर उन्हें लगता है कि पारस को उन्होंने थोड़ी ज्यादा ही छूट दे दी है।