Bigg Boss 13: शो बिग बॉस में घर सदस्य एक दूसरे से आए दिन भड़ते दिखाई देते हैं। इस बार आरती सिंह (Aarti Singh) और सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey) की आपस में भिड़ंत हो गई। आरती सिंह इस बीच बहुत अग्रेसिव दिखाई दीं। बात तब शुरू हुई जब बिग बॉस ने घर सदस्यों के बीच में एक टास्क रखा। इस में सदस्यों को दो टीम में बांटा गया। टीम के दो दो खिलाड़ियों को आगे आकर टास्क पूरा करना था। एक टीम में अब्बू और आसिफ, तो दूसरी टीम में सिद्धार्थ डे और पारस थे। इन्हें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर बिग बॉस के अगले आदेश (बजर) तक वैसे ही बैठे रहना था। इस बीच अन्य़ टीम के सदस्यों को दूसरी टीम के खिलाड़ियों का हाथ छुड़ाने की कोशिश करनी थी।
अब ऐसे में सिद्धार्थ और पारस का हाथ छुड़ाने के लिए आरती अपनी टीम से आगे आईं और खेल में गंभीर हो गईं। इस बीच आरती और सिद्धार्थ डे के बीच में अनबन हो गई। आरती तरह तरह से सिद्धार्थ को इरिटेट करने लगीं। जब सिद्धार्थ और पारस का हाथ छुड़वाने में वह असमर्थ रहीं तो उन्होंने सिद्धार्थ के लिए स्ट्रैटेजी बनाई कि वह उन्हें हाथ लगाएंगी। बता दें, शो में कंटेस्टेंट्स आपस में बात करते हैं कि सिद्धार्थ डे को बिलकुल पसंद नहीं है कि कोई उन्हें हाथ लगाए। ऐसे में आरती सिद्धार्थ को टच करके इरिटेट करने और हाथ छुड़वाने की कोशिश करती हैं।
तभी सिद्धार्थ कूल मूड़ के साथ आरती के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने लगते हैं। आरती सिद्धार्थ की टीशर्ट के अंदर हाथ डालती हैं, तो सिद्धार्थ इस बीत उनपर सेक्शुअल कमेंट करने लगते हैं। ऐसे में आरती का अग्रेशन उनके फेस पर आ जाता है औऱ वह कुछ मिनटों के बाद रिएक्ट करती हैं औऱ अपना आपा खो देती हैं।
यही बात घर के अन्य सदस्य भी नोट करते हैं। बाद में सिद्धार्थ शुक्ला आरती का साथ देते हैं। इस बीच आरती बहुत भड़क जाती हैं और भयंकर रूप में आ जाती हैं। वह खूब चिल्लाती हैं। तभी सिद्धार्थ डे उनसे माफी मांगते हैं। इस पर आरती कहती हैं ‘नहीं चाहिए तेरी माफी तू रहने दे मेरे भाई ने कहा था कोई कुछ ऐसा कहे तो उसका मुंह तोड़कर आना। भर दूंगा 2 करोड़ रुपए।’