Bigg Boss 13 eviction (elimination) today: बिग बॉस के घर पर कदम कदम पर सरप्राइज मिलते ही रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। घरवाले सोने की तैयारी कर रहे थे कि तभी बिग बॉस ने सभी सदस्यों को लिविंग रूम में इकट्ठा होने का आदेश दिया। सभी घरवाले खुद को संभालते हुए जब लिविंग एरिया में पहुंचे तो सभी को वहां शॉकिंग सरप्राइज मिला- मिडनाइट इवेक्शन। बिग बॉस इस दौरान कहते हैं- ‘आप सब चैन से सोने की तैयारी कर रहे थे।

अब आपको ये बताया जा रहा है कि इस वक्त होने जा रही है घर से बेघर होने की प्रक्रिया। इस प्रक्रिया के लिए कुछ वक्तपहले तक वोटिंग जारी थी। अब वोटिंग बंद हो चुकी है। वोटों की गिंती शुरू हो चुकी है। दर्शकों का फैसला आ चुका है।’

आज का एपिसोड बहुत ही रोमांचक होने वाला है- ऐसे में बिग बॉस सबसे पहले आरती माहिरा और सिद्धार्थ डे को स्पेशल रूम में एक्टिविटी एरिया में बुलाएंगे। एक्टिविटी एरिया में जाते ही इन तीनों को बताया जाएगा कि आपकी किस्मत का फैसला सामने रखी बर्फ की सिल्लियों के बीच छिपा है।

जब आपको कहा जाएगा तो तीनों को साथ में सामने रखा लाल बटन दबाना होगा। इस बीच घर के सभी सदस्य शॉक में एक दूसरे से पूछते दिखेंगे कि ऐसा होगा हमें तो पता ही नहीं था।

बता दें, अब शो में चार नए सदस्य घर के अंदर वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शामिल होने वाला हैं। शो में खेसारी लाल यादव और हिमांशी खुराना का नाम सामने आया है। इन लोगों की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है। आने वाले हफ्ते अब फैंस के लिए और भी ज्यादा सरप्राइजिंग होंगे।