Bigg Boss 13 Salman Khan: सलमान खान एक बार फिर से बिग बॉस-13 (Bigg Boss 13) से छोटे पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं। टीवी के चर्चित और विवादित शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फैन्स के मन में सवाल है कि आखिर कौन से कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के नए सीजन में नजर आने वाले हैं? वहीं खबरों की मानें तो शो के मेकर्स और कुछ स्टार्स के बीच बात नहीं बन पा रही है। बताया जा रहा है कि फीस के कारण मामला अटक रहा है।
द खबरी ने ट्विटर पर लिखा- फाइव स्टार होटल में फाइनल मीटिंग के बाद स्टार्स ने शो का हिस्सा न बनने का फैसला लिया है। बिग बॉस 13 के मेकर्स उनकी मांग के मुताबिक फीस देने के लिए तैयार नहीं हैं। चंकी पांडे, राजपाल यादव और जरीन खान जिन्होंने 1 लाख प्रति सप्ताह फीस की मांग की थी, उन्हें मेकर्स केवल 50 हजार रूपए प्रति वीक देने के लिए तैयार हैं।
https://twitter.com/TheKhbri/status/1164603759294595074
खबरों की मानें तो टीवी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी और मुग्धा गोडसे समेत कई स्टार्स ने बिग बॉस-13 से किनारा करते नजर आ रहे हैं। खबरी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- देवोलिना और मुग्धा ने भी शो को करने से इंकार कर दिया है। देवोलिना ने 80 हजार से ज्यादा फीस की मांग की थी, लेकिन उन्हें 30 हजार रूपए का ही ऑफर मिला है। खास बात यह है कि कंट्रोवर्सी क्वीन महिका शर्मा (जिनके फैन्स उन्हें शो में देखना चाहते थे) ने भी किनारा कर लिया है। वहीं सिंगर आदित्य नारायण ने बिग बॉस की बजाए इंडियन आइडल को चुना है।
[bc_video video_id=”5810558169001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
https://twitter.com/TheKhbri/status/1164605433652416512
बताया जा रहा है कि बिग बॉस-13 के लिए मेकर्स ने नागिन-3 (Naagin 3) एक्ट्रेस माहिरा शर्मा और दबंग फेम म्यूजिक कंपोजर और सलमान खान के दोस्त वाजिद खान को भी अप्रोच किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दर्शकों को इस बार के सीजन में कम ग्लैमर देखने को मिलने वाला है। बिग बॉस-13 के ऑनएयर होने की तारीख 29 सितंबर बताई जा रही है। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।