Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच तकरार शांत नहीं हुई थी कि अब इसमें पारस छाबड़ा भी कूद पड़े हैं। घर के अंदर हर जगह पारस और सिद्धार्थ एक दूसरे से लड़ते झगड़ते नजर आते हैं। गौरतलब है कि शो में ट्रांसपोर्ट टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने माहिरा को ढक्का दिया था और इसी बात को लेकर पारस भी उनके लड़ रहे हैं। शुक्ला के इस बर्ताव के लिए बिग बॉस ने उन्हें 2 हफ्तों के लिए नॉमिनेट कर दिया है। बिग बॉस के ऐसा करने पर माहिर अब घर के अंदर खुश नजर आ रही हैं। बहरहाल, यहां हम आपको माहिरा शर्मा की लाइफ से जुड़ी कुछ पर्सनल बातें शेयर कर रहे हैं।
बात अगर माहिरा शर्मा की लव लाइफ को लेकर करें तो उनका नाम एक अभिनेता के साथ जोड़ा जा चुका है। बताया जाता है कि बिग बॉस में आने से पहले माहिर अभिनेता अभिषेक शर्मा को डेट करती थीं। अभिषेक ने ऋतिक रोशन की फिल्म कहो न प्यार है में काम किया था। वह फिल्म में ऋतिक के छोटे भाई के किरदार में दिखाई दिए थे। माहिर ने शो में आने से पहले अभिषेक से ब्रेकअप कर लिया।

माहिर ने अपने एक्टिंग करिअर की शुरुआत ग्रेजएशन के बाद मॉडलिंग में डेब्यू कर की थी। पहली बार माहिरा 2016 में टीवी शो यारों का टशन में नजर आई थीं। इस सीरियल में माहिरा ने शिल्पी नाम की लड़की का किरदार निभाया था लेकिन अपनी यह भूमिका पसंद नहीं आई थी, जिस वजह से उन्होंने बीच में ही यह शो छोड़ दिया था। माहिरा तारक मेहता का उल्टा चश्मा, नागिन 3, कुंडली भाग्या जैसे शो में भी दिख चुकी हैं। इसके अलावा वह पंजाबी सिंगर जस मनक के म्यूजिक वीडियो Lehanga में भी नजर नजर आ चुकी हैं। माहिरा का जन्म 25 नवंबर 1997 में जम्मू कश्मीर के ब्राह्मण परिवार में हुआ था। महज 22 साल की उम्र में माहिरा ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। बिग बॉस के जरिए माहिरा को और भी दर्शक जान पाए हैं।

