Bigg Boss 13: एक्स कंटेस्टेंट कोइना मित्रा बिग बॉस के घर में सलमान खान को लेकर खासा नाराज नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस कोइना ने एक ट्वीट के जरिए सलमान पर अपनी भड़ास निकाली है। अपने पोस्ट में सलमान को अहसास कराने के लिए उन्होंने दबंग खान की बहनों के नाम का भी इस्तेमाल किया। कोइना अपने ट्वीट में आसिम के लिए स्टैंड लेते हुए सलमान परल बरसीं।
उन्होंनें अपने पोस्ट में लिखा- ‘तेरे.. मां… बहन वटएवर, AR-तुम मेरी फैमिली को गालियां क्यों निकाल रहे हो? SS-वो डिजर्व करते हैं। मैं हारान हूं ये देखकर कि सलमान खान ने एक बार फिर गलत इंसान का साथ दिया। अलवीरा अर्पिता या अंकल पर कोई जाए तोआप क्या छोड़ देंगे राइट? आखिर क्या है जो रोक रहा है आपको? कौन रोक रहा हैआपको? #biggboss13’।
पिछले दिनों बिग बॉस के घर के अंदर बहुत कुछ हुआ इस में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की लड़ाई भी काफी हाइलाइट हुई थी। लड़ाई में सिद्धार्थ ने आसिम के लिए अपशब्द के थे और उनकी फैमिली के लिए भी काफी कुछ कहा। इसके बाद आसिम ने इस बात पर आपत्ति भी जताई थी। लेकिन सलमान खान ने इस बारे में आसिम का कुछ खास पक्ष नहीं लिया था। कोइना ने इसी बात का गुस्सा सलमन खान पर अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए निकाला है।
कोइना के इस ट्वीट पर कई सारे रिएक्शन सामने आए। ज्यादातर लोग कोइना की बात को सराहते हुए और सलमान खान के इस रवैये पर सवाल उठाने लगे। फैंस कहने लगे- कोइना मैम आपने एक दम ठीककहा। किसी ने कहा- जो दूसरों के माम बहन बाप को गाली देते वो हीरो और जो स्टैंड लेंवो जीरो वाह। यूथ को यही दिखा रहा है ये चैनल।
किसी ने कहा-मैम वाह आपके लिए आज इज्जत और बढ़ गई। आपने सही का साथ दिया और आवाज बुलंद की। किसी ने कहा- आपको सलमान से डर नहीं लगता? तो कोई बोला- वेल सेड मैम आपके लिए रिस्पेक्ट दिल से आ रही है।
बता दें, कोइना मित्रा भी इस सीजन के शो की कंटेस्टेंट बनकर घर के अंदर गई थीं। लेकिन कोइना घर के अंदर ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाईं। शुरुआत में कोइना ढीली बनकर रहती थीं। लेकिन जब तक वह फॉम में आईं तब तक काफी देर हो चुकी थी।