Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के स्पेशल कनेक्शन आए हुए हैं। इनमें आरती का कनेक्शन बनकर आई हैं कश्मीरा शाह। शो में कश्मीरा आरती को अच्छी सलाह देती दिखीं। वहीं उन्होंने आरती से कहा कि उन्हें अपना ध्यान गेम पर फोकस करना है क्योंकि जीत की ट्रॉफी उन्हें लानी है।
इस बीच कश्मीरा ने आरती से बातों बातों में पूछ लिया कि उन्हें सिद्धार्थ कैसा लगता है। सिद्धार्थ को लेकर टांग खिंचाई करते हुए कश्मीरा ने आरती से कहा कि उन्हें आरती और सिद्धार्थ के कनेक्शन को और वक्त देना चाहिए। कश्मीरा ने कहा कि ‘तुम और सिद्धार्थ अच्छे लगते हो। उसने जब भी बचाया है तुमको बचाया है न कि शहनाज को’। बता दें, घर में एंटर होने के बाद कश्मीरा यह भी कहती नजर आई थीं कि ‘सिडनाज’ अब फेकनाज-फेकनाज चल रहा है।
आरती को इस बीच ‘भाभी’ कश्मीरा कंवेंस करती दिखीं कि आरती उनकी बातों को मान ले और सिड के साथ जुड़ जाएं। लेकिन आरती ने यह करने से मना करदिया। उन्होंने कहा कि ‘सिड अच्छा लड़का है लेकिन उसका और मेरा टेंपर मैच नहीं करता।’ आरती को कश्मीरा कंवेंस करते हुए ये भी कहती दिखी थीं कि – सिद्धार्थ हसबेंड मटीरियल है, तुम्हारे पास दो ऑप्शन है या तो सिद्धार्थ या फिर विशाल।’ इस पर हंसते हुए आरती ने कहा -‘बाबा मुझे कोई नहीं चाहए इन दोनों में से।’
बता दें, शो में आते ही आरती की भाभी की वजह से सिद्धार्थ और सना के बीच में फिर लड़ाई हो गई थी। शहनाज को लेकर कश्मीरा ने टिप्पणी की थी कि वह शो में फेक लग रही हैं। शहनाज कश्मीरा की बातों का जवाब आराम से दे रही थीं। वहीं जब सिद्धार्थ इसमें मस्ती मारने के लिए कूद पड़े तो शहनाज बुरा मान गईं।
शहनाज ने सिद्धार्थ से बात करना बंद कर दिया। जब सिद्धार्थ सना के पीछे गए तो सना ने फिर से शिकायतों की झड़ी लगा दी। इसके बाद कश्मीरा ने सना से अकेले में भी बात की थी। तब सना से साफ किया कि कश्मीरा ने जो कहा वह उसे पॉजिटिव ले रही थी, लेकिन सिद्धार्थ का ऐसे चिढ़ाना उन्हें अच्छा नहीं लगता।