Bigg Boss 13 : बिग बॉस ने घर वालों को कैप्टेंसी टास्क दिया जहां एक बार फिर मास्टरमाइंड विकास गुप्ता की चालाकी देखने को मिली। विकास के एक कदम से घरवालों के सारे दाव चित हो गए। टास्क के दौरान बिग बॉस ने घरवालों को टीमों में विभाजित किया। टास्क के दौरान सभी घरवालों में पैसा लूटने की होड़ मची होती है। लेकिन इस दौरान विकास गुप्ता चालाकी से शहनाज गिल के भाई शहबाज की जीत की खुशी को गम में बदल देते हैं।

दरअसल शहनाज गिल के भाई शहबाज सबसे ज्यादा पैसे लूटकर खुश हो रहे होते हैं लेकिन तभी विकास उनसे कहते हैं कि तुम्हारे पास अगर सबसे ज्यादा धनराशि है तो फिर सबके सामने गिनकर बताओ। शहनाज का भाई विकास की चाल को समझ नहीं पाता और सारे पैसे जमीन पर रख देता है जिसके बाद विकास गुप्ता शहबाज द्वारा प्राप्त किए गए सारे पैसों को लूट लेते हैं और भागकर उन्हें अपने बॉक्स में रख देते हैं।

विकास गुप्ता की इस हरकत के बाद देवोलिना भट्टाचार्जी समेत घर के बाकी सदस्य उनपर काफी ज्यादा भड़क जाते हैं और उनपर धोखा देने का आरोप लगाते हैं। विकास अपनी बातों पर अड़े रहते हैं लेकिन घरवाले उनकी एक भी नहीं सुनते वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी ये कहते हुए नजर आते हैं कि अगर विकास ने कुछ गलत किया है तो फिर बिग बॉस उन्हें निकाल सकते है।

Live Blog

23:45 (IST)30 Jan 2020
कैप्टेंसी टास्क की चर्चा में विकास से भिड़ीं कश्मिरा

बिग बॉस ने घर वालों को कैप्टेंसी टास्क दिया है। जिसके बाद कश्मिरा शाह ने विकास की जमकर फटकार लगाई, उन्होंने कहा कि तुम मुझे नहीं बताओगे की कैसे गेम खेलना है। इस दौरान कश्मिरा ने कहा तू गेम का सबसे बड़ा पलटू है।

23:25 (IST)30 Jan 2020
बिग बॉस ने फिनाले वीक में पहुंचने के लिए दिया कैप्टेंसी टास्क

बिग बॉस ने घर वालों को कैप्टेंसी के लिए नोटों के लुटेरे टास्क दिया है, आज जो सदस्य ये टास्क जीतेगा वो सीधे बिग बॉस के फिनाले वीक में एंटर कर जाएगा

23:22 (IST)30 Jan 2020
देवोलीना ने रश्मि से कहा मैं पारस माहिरा से चिढ़ती हूं

देवोलीना भट्टाचार्यजी ने रश्मि देसाई को बताया कि घर में सब फेक लगते हैं एक दो लोग को छोड़कर वहीं उन्होंने कहा कि पारस-माहिरा से मुझे चिढ़ है।

23:11 (IST)30 Jan 2020
कश्मिरा-रश्मि में आरती को लेकर हो रही बात

कश्मिरा शाह और रश्मि देसाई में आरती सिंह को लेकर घर में बात चल रही है। कश्मिरा ने कहा दोनों आपस में गिले-शिकवे मिटाओ।

23:03 (IST)30 Jan 2020
बिग बॉस ने घर वालों को दिया टास्क था, जिसमें कोई नहीं जीत सका

बिग बॉस ने घरवालों को उनके घर में बोले गए डायलॉग्स को रिक्रिएट करने का डायलॉग बोलने का कार्य दिया था। जिसके विनर का फैसला घर में आए मेहमानों को करना था, लेकिन जज किसी भी फैसले पर नहीं पहुंच पाए, इसके बाद ये कार्य में कोई भी नहीं जीता।

22:54 (IST)30 Jan 2020
आरती और विशाल ने की रश्मि-सिड की एक्टिंग

आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई वाला घर का सीन एक बार फिर से रीक्रिएट करके दिखाया।

22:47 (IST)30 Jan 2020
बिग बॉस ने दिया कंटेस्टेंट को घर में उनके पॉपुलर डायलॉग बोलने का कार्य

बिग बॉस ने दिया कंटेस्टेंट को  उनके घर में बोले गए कुछ फेमस डायलॉग को रिक्रिएट करने का कार्य।

22:39 (IST)30 Jan 2020
हिमांशी और विकास की बात से नाराज हुए आसिम

हिमांशी खुराना और विकास गुप्त ने जबसे आसिम को बताया कि हम दोनों डेट पर गए जिसके बाद दोनों से आसिम नाराज हो गए हैं। जिसके बाद हिमांशी ने कहा हम मजाक कर रहे थे।

22:35 (IST)30 Jan 2020
हिमांशी-विकास ने आसिम के सामने कहा की हम डेट पर गए

हिमांशी खुराना और विकास गुप्ता ने आसिम रियाज के सामने कहा हम दोनों डिनर पर गए हैं।

22:22 (IST)30 Jan 2020
शहबाज और पारस के बीच होगी जमकर बहस...

शहबाज को माहिरा से लड़ता देख पारस बीच में आते हैं वो माहिरा का बचाव करते हैं। कुछ देर बार शहबाज और पारस एक-दूसरे से झगड़ने लगते हैं। इसके बाद शहबाज पारस को माहिरा का 'पंपू' बोल देते हैं। शहबाज की ये बाद सुनकर दोनों के बीच लड़ाई काफी बढ़ जाती है।

21:15 (IST)30 Jan 2020
कौन बनेगा घर का नया कैप्टन

बिग बॉस के घर में आज कैप्टंसी टास्क के दौरान घरवालों के बीच महाभारत देखने को मिलने वाली है।

21:12 (IST)30 Jan 2020
सि़ड को लेकर रश्मि ने कही दिल की बात

कश्मीरा ने आरती से कहा क्या तुम सिद्धार्थ को पसंद करती हो? जवाब में आरती ने कहा- 'नहीं।' इस पर कश्मीरा कहती हैं- 'वो बहुत अच्छा लड़का है।' इस पर आरती कहती हैं- 'हां, वो लड़का अच्छा है। इंसान अच्छा है लेकिन मेरा उसके साथ टेम्परामेंट मैच नहीं करता है।' 

21:09 (IST)30 Jan 2020
विकास पर फूटेगा कश्मीरा का गुस्सा

विकास कश्मीरा के पास आते हैं वो बोलते हैं जैसा हम लोग पहले सोच रहे थे हम वैसा ही करेंगे। जिस पर कश्मीरा कहती हैं कि लेकिन हम भी खेल को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इस पर विकास कश्मीरा को बोलते हैं कि मुझे उस इंसान पर कभी भरोसा नहीं होता जो मेरे सामने किसी दूसरे को काट रहा होता है। विकास की बात सुनकर कश्मीरा उनपर बिफर जाती हैं।

21:07 (IST)30 Jan 2020
शहनाज गिल के भाई का झगड़ा हुआ पारस के साथ

शहबाज को माहिरा से लड़ता देख पारस बीच में आते हैं वो माहिरा का बचाव करते हैं। कुछ देर बार शहबाज और पारस एक-दूसरे से झगड़ने लगते हैं। इसके बाद शहबाज पारस को माहिरा का 'पंपू' बोल देते हैं। शहबाज की ये बाद सुनकर दोनों के बीच लड़ाई काफी बढ़ जाती है।

20:56 (IST)30 Jan 2020
सिद्धार्थ ने शो के दौरान अपनी सबसे बड़ी गलती को स्वीकार किया

विकास गुप्ता सिद्धार्थ से कहते हैं कि आसिम तुम्हें छेड़ता है और तुम फिर झगड़ना शुरू हो जाते हो। लड़ाई के दौरान इतना ध्यान रखो कि आसिम शो खेलने आया है उसके पिता नहीं। उसके पिता को लड़ाई में लेकर आना ठीक नहीं है। विकास की इस बात को सुनकर सिड कहते हैं कि तुम सही कह रहे। मुझे भी बाद में लगा कि ऐसा नहीं करना चाहिए था।