Bigg Boss 13, January 3 Episode: बिग बॉस शो को रुचिकर बनाने के लिए हर हफ्ते कुछ ना कुछ नए चीजें लाई जा रही हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के वक्त टीवी सितारों के साथ गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर और सनी लियोनी की एंट्री हुई थी वहीं अब घरवालों के बीच अब ज्योतिष की एंट्री होने वाली है। घरवाले जहां एक दूसरे को लेकर कई सारी बातें बोल जाते हैं उनमें कितनी सच्चाई होती है इस बात का खुलासा प्रेम ज्योतिष के आने से होगा। प्रेम ज्योतिष एक-एक करके घरवालों को बुलाते हैं और उन्हें उनके भविष्य के बारे में बताते हैं। जहां कुछ लोगों को उनके बारे में अच्छी खबर सुनने को मिलती है, वहीं कुछ चेहरे पर चिंता भी छा जाती है।
आसिम के लिए प्रेम ज्योतिष ने काफी अहम बात कह दी। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आसिम शो में लंबी रेस के घोड़े हैं। प्रेम ने कहा- लंबी रेस के घोड़े हैं आप। आप कहना कुछ चाहते हैं और सामने वाला कुछ और समझ लेता है। आपके सामने जो मौका आएगा उसे करिएगा। आपको निगेटिव रोल भी ऑफर हो सकते हैं।
वहीं बिग बॉस में शहनाज की कैप्टेंसी खत्म होने को है। नए कैप्टेंसी को लेकर बिग बॉस ने घरवालों को टास्क भी दिया था लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की विशाल और आसिम से लड़ाई होने के बाद इसे रोक दिया गया। अब बिग बॉस घरवालों को ही इसका फैसला करने को कहते हैं कि मधुरिमा उनकी कैप्टन के लायक है या नहीं। बता देंं कि मधुरिमा ही कार्य की संचालक थीं लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज उनपर इसको ठीक से संचालन नहीं करने का आरोप लगाती हैं। शहनाज, पारस, सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा, आरती मधुरिमा की कैप्टेंसी की दावेदारी का विरोध करते हैं।
Highlights
कुछ लोग मधुरिमा की कैप्टनसी का सपोर्ट और कुछ लोग विरोध करते हैंl शहनाज, पारस, सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा, आरती मधुरिमा की कैप्टेंसी की दावेदारी का विरोध करते हैं। इस बार का बिग बॉस पहले के मुताबिक अधिक हिंसक और विवादित हैl इसके चलते यह सबसे ज्यादा सुर्खियों में भी रहा हैl इस बार का बिग बॉस सबसे ज्यादा सिद्धार्थ शुक्ला के कारण चला हैl वह सबसे ज्यादा विवादित और चर्चित नाम रहे हैl
आसिम के लिए प्रेम ज्योतिष ने काफी अहम बात कह दी। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आसिम शो में लंबी रेस के घोड़े हैं। प्रेम ने कहा- लंबी रेस के घोड़े हैं आप। आप कहना कुछ चाहते हैं और सामने वाला कुछ और समझ लेता है। आपके सामने जो मौका आएगा उसे करिएगा। आपको निगेटिव रोल भी ऑफर हो सकते हैं।
शेफाली बग्गा को प्रेम ने कहा कि आपका योग राजनीति का बन रहा है। आपका राजनीति की तरफ झुकाव होगा। और कुछ ही दिनों में ये बदलाव होने वाला है।
आरती से ज्योतिष ने कहा कि- ये साल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। शादी के लिहाज से ये साल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस साल आपकी शादी का योग बन रहा है।
इस साल जुलाई के बाद आपका समय बदलेगा। काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं रश्मि से प्रेम ज्योतिष ने कहा कि 3 साल काफी मुसीबतों भरा रहा। अब आपका गोल्डेन टाइम आने वाला है। करियर का टाइम अब अच्छा आएगा। और रिलेशनशिप का असर करियर पर मत आने दीजिएगा।
प्रेम ज्योतिष ने माहिरा से कहा- मार्च के बाद ब्रेकिंग पॉइंट मिलेगा। फिल्मों में आप बड़ा काम करने वाली हैं और आपको इंटरनेशनल फेम भी लाइफ में मिल सकता है।
माहिरा को पारस मनाने जाता है जिसपर वह कहती है कि हाथ दूर रख। पारस नहीं मानता है और उसे पिंच करता है। माहिरा फिर पारस को थप्पड़ मार देती है। जिसके बाद पारस गुस्सा हो जाता है और कहता है कि किसी के पैरों में लेटा नहीं हूं। मुझसे बात नहीं करनी है तो मत करो, लेकिन मैं ऐसी लड़कियों से दूर रहता हूं और जो लड़कों की रिस्पेक्ट नहीं करती हैं। मुझे हाथ मत लगाना। मैं पारस छाबड़ा हूं और मुझे मुंह मत लगाना। इतना कहने के बाद माहिरा पारस को कहती है पहले बात तो सुन ले लेकिन पारस कहता है कि मेरे मुंह मत लग...
रश्मि खाना बनाने को लेकर शहनाज से कहती हैं कि माहिरा के हाथ का बना खाना उसे नहीं खाना है। उसे आटे दे दिया जाएगा उसी से वह अपना दो पराठा बना लेंगी लेकिन माहिरा के हाथ का बना नहीं खाऊंगी।
प्रेम ज्योतिष ने रश्मि बोला कि आपको अभी किसी भी रिलेशनशिप में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला को प्रेम ज्योतिष ने उनके भाग्य को पढ़ते हुए कहा-आपने अपने रिलेशनशिप में विश्वास में काफी मात खाई है। पारस छाबड़ा को कहते हैं कि आपके रिलेशनशिप में काफी बड़ा बदलाव आने वाला है। वहीं शहनाज को लेकर घरवाले खुद के फैसले ना ले पाने की बात करते हैं, वही बात प्रेम ज्योतिष भी कहते हैं कि आप अपना फैसला खुद लेना सीख लीजिए।
शहनाज और रश्मि को ज्योतिष प्रेम सलाह देते हुए कहते हैं कि वह खुद निर्णय लेना शुरू करे और अपने निजी रिश्तों पर ध्यान दे। वहीं रश्मि को सलाह देते हैं कि वह अपने रिश्ते की समस्याओं को अपने करियर पर असर न डालने दे।
सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम की टास्क के दौरान एक बार फिर लड़ाई हो गई। बहस इतनी बढ़ जाती है कि आरती फिर बीच में आ जाती हैं और आसिम से उलझ जाती है। बता दें आसिम और शेफाली बग्गा एक टीम में थे जबकि सिड और शहनाज एक टीम में होते हैं।
मधुरिमा तुली का नाम कैप्टेंसी की रेस में बिग बॉस शामिल करते हैं। लेकिन ग्रुप में बंटे घरवाले इस बात पर एक दूसरे से लड़ जाते हैं।
विशाल सिंह की सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कल के टास्क के दौरान काफी बहस हो गई थी। नौबत हाथपाई तक आ गई थी। एक बार फिर से शो में कैप्टेंसी को लेकर बहस होती है।
बिग बॉस के घर में आए प्रेम ज्योतिष आरती से कहते हैं कि शादी जल्द ही हो सकती है और वह साल 2021 आपके करियर के लिहाज से काफी अहम होगा वह माहिरा को भावनात्मक रूप से मजबूत होने के लिए कहते हैं