Bigg Boss 13: बिग बॉस अब मजेदार टास्क के जरिए शो को एंटरटेनिंग बनाने की कोशिश की जा रही है। कभी तकरार तो कभी प्यार और रोमांस। अब हाउस में कॉलेज टास्क दिया जाएगा जिसमें एक नया कॉलेज BB कॉलेज बनाया जाएगा। यह टास्क ही अगले कैप्टेंसी तय करेगी। कॉलेज के लिए तीन टीचर शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला और हिमांशी,भाऊ का चुनाव हुआ। शहनाज इंग्लिश तो सिद्धार्थ डांस के वहीं हिमांशी पीटी और भाऊ हिंदी के टीचर बनें। बाकी के कंटेस्टेंट कॉलेज के स्टूडेंट बनाए गए। इस टास्क में प्रत्येक टीचर क्लास ओवर होने के बाद अपने पसंदीदा स्टूडेंट को एक एप्पल देगा। जिस कंटेस्टेंट के पास जितना एप्पल होगा उसी को कैप्टन बनाया जाएगा।
इस दौरान आसीम और शेफाली क्लास से वॉक आउट कर जाते हैं जिसके बाद शहनाज से काफी बहस हो जाती है। शहनाज शेफाली और आसीम से कहती है तुम दोनों ही लूजर हो। वहीं शहनाज के इंग्लिश का क्लास बंक करके शेफाली और आसीम पार्किंग में शहनजा के खड़े स्कूटर पर लूजर लूजर लिख देते हैं। क्लास ओवर के बाद जब शहनाज और पारस आते हैं भांप जाते हैं कि ये काम आसीम-शेफाली का है। पारस ने लूजर की स्पेलिंग में LOSSER लिखने पर काफी मजाक बनाता है। कहता है पहले लूजर की स्पेलिंग तो ठीक से लिख ले। बता दें आसीम शुरू से ही इंग्लिश बोलने को लेकर लाइम लाइट में हैं जिसका सलमान भी कई बार मजाक उड़ा चुके हैं। आसीम से बहस के बाद शहनाज कहती है कि तुम पीठ पीछे काफी बोलता है। हिम्मत है तो सामने बोल के दिखा।