Bigg Boss 13: बिग बॉस में इस वक्त कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए घरवालों को टास्क दिया गया है। टास्क में बिग बॉस से बाहर हो चुके कंटेस्टेंट सहित उनके परिवार के सदस्य भी हिस्सेदार हैं। इसी टास्क के दौरान हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) पर विकास गुप्ता गिर जाते हैं जिसके बाद वह अचेत हो जाती हैं। हिमांशी को इस हालत में देख आसिम सहित घरवाले भी बैचेन हो जाते हैं। टास्क में प्रतियोगियों को ज्यादा से ज्यादा पैसे लूटने होते हैं। हिमांशी सहित कश्मीरा, देवोलीना और बाकी के लोगे गेम में पैसे लूटने के दौरान घरवाले एक दूसरे पर टूट पड़ते हैं।
कई कंटेस्टेंट छीना झपटी में नीचे गिर जाते हैं। हिमांशी भी नीचे गिर जाती हैं जिसके उपर भी कई कंटेस्टेंट गिर जाते हैं। इसके बाद हिमांशी अचेत हो जाती हैं। आसिम बिग बॉस को पुकारते हुए उसे गोद में उठा लेते हैं और लिविंग एरिया की तरफ भागते हैं। हिमांशी को इस हालत में देख आसिम की जान हलक में अटक जाती है। बाकी के घरवाले भी काफी परेशान हो जाते हैं और आसिम के पीछे-पीछे भागते हैं।
हिमांशी और आसिम का लव एंगल इस वक्त सुर्खियों में है। पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि हिमांशी खुराना को आसिम रियाज सभी घरवालों के सामने प्रपोज करते हैं। जिसके बाद हिमांशी साफ जवाब तो नहीं देती हैं लेकिन उनके बार-बार बोलने पर ये जरूर कहती हैं कि उनके अंदर भी आसिम के लिए फीलिंग्स हैं। और इतना बड़ा कमिटमेंट वे नेशनल टीवी पर नहीं कर सकती हैं। हिमांशी रश्मि से अकेले में कहती हैं कि आसिम का प्रोपोजल फेक लगा।
वहीं रश्मि हिमांशी को समझाती है कि उसे अभी अपनी फीलिंग्स पर काबू रखना चाहिए। जो करना है उसे बाहर जाकर करना चाहिए। उसे प्रैक्टिल हो कर सोचना चाहिए जिसपर हिमांशी आगे कहती हैं कि अभी मुझे बहुत चीजें पता चलीं जिसके बारे में मैं बाहर जाकर क्लैरिटी लूंगी।
बता दें बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान विशाल आदित्य सिंह के भाई, कुणाल लॉकर से नकदी निकालने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं जिसपर माहिरा ऐसा करने के लिए उसे रोकती हैं। माहिरा के रोकने के बाद कुणाल और माहिरा के बीच बहस शुरू हो जाती है। जिसके बाद माहिरा आपा खो देती हैं और कुणाल को ‘बदतमीज’ कहते हुए कहती हैं यहां से निकल जा ‘चल चल’। बता दें इस टास्क में विकास जीतते हैं जो सना को कैप्टेंसी के रेस से बाहर कर देते हैं।