Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना बिग बॉस के घर में जब आई थीं तो वह अपने 9 साल पुराने रिलेशनशिप को घर से बाहर रख कर आई थीं। लेकिन जब वह ‘घर’ से ‘बेघर’ हुईं तो बिग बॉस के घर से जाने के बाद उन्हें अपने पर्सनल रिलेशनशिप में काफी कुछ कहना और सुनना पड़ा। आसिम के साथ घर में हिमांशी की अच्छी बॉन्डिंग थी। हिमांशी ने बताया कि उनकी इस बॉन्डिंग को घर से बाहर पसंद नहीं किया गया। इसके बाद उनका रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया। हिमांशी ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने इतने पुराने रिलेशनशिप की नीव बचाने के लिए बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं बचा पाईं।

बिग बॉस के घर में 29 जनवरी के एपिसोड में हिमांशी खुराना की एंट्री हुई। हिमांशी आसिम का स्पेशल कनेक्शन बन कर घर के अंदर वापस आईं। हिमांशी को देख कर आसिम बहुत खुश हुए। इसके बाद हिमांशी ने अपने दिल का हाल आसिम को बताया। आसिम को हिमांशी ने बताया कि वह घर से बाहर आने के बाद बैड फेस से गुजरीं।

उनके लॉन्ग टाइम पार्टनर ने उन्हें पूरी तरह से इग्नोर किया। इस बीच उन्होंने हिमांशी से बात तक नहीं की। इतना ही नहीं बॉयफ्रेंड के घरवालों ने भी उनका हाल समाचार नहीं लिया। हिमांशी ने ये भी बताया कि इसके बाद वह स्लीपलेस हो गई थीं। हिमांशी ने कहा- ‘मुझे रातों को नींद नहीं आती थी, मैं लेट कर छत को घंटो घंटो ताकती रहती थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि अब मेरे शरीर में मेरी आत्मा नहीं है। किसी ने भी मेरी सेहत का जायजा नहीं लिया।’

हिमांशी ने आगे बताया- ‘इसके बाद उसके और मेरे बीच में कई बार बहस हुई। लेकिन सवाल जहां से घूमना शुरू होता था वह वहं पहुंच जाता था। मैं तुम्हें (आसिम) सपोर्ट करती थी। तुम्हारा पक्ष लेती थी तो बात और बिगड़ती थी। इसके बाद अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए मैंने कदम उठाय और रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया।’

बता दें, बिग बॉस के घर में हिमांशी की वापसी से आसिम बेहद खुश नजर आ रहे हैं। हिमांशी खुराना को इस बीच आसिम ने प्रपोज भी कर डाला। जब हिमांशी आसिम को अपना दर्ध बता रही थीं तो इस बीच उन्होंने हिमांशी से पूछा भी कि वह उस वक्त उनके लिए क्या फील कर रही थीं। उनके लिए हिमांशी के मन में क्या है? ऐसे में हिमांशी ने भी जवाब में कहा कि वह इसलिए ही तो वापस घर में आई हैं।