Asim Riaz: बिग बॉस सीजन 13 के कंटेस्टेंट रह चुके आसिम रियाज पर कुछ लोगों ने अटैक किया जिस वजह से वह चोटिल हो गए। आसिम रियाज बुधवार को शाम में अपने घर से साइकिल चलाने निकले थे तभी पीछे से कुछ बाइक सवार लोग आए और उन्होंने आसिम पर अटैक कर दिया। इस बीच आसिम बुरी तरह से जमीन पर गिरे जिस वजह से उन्हें काफी चोटें आईं।
आसिम ने ये बात अपने फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए बताई। आसिम ने अपने इंस्टाग्राम से स्टोरी पोस्ट की जिनमें वह बोलते दिखे कि कुछ लोगों ने उन पर साइकिल चलाते वक्त अटैक किया। घटना में आसिम रियाज को घुटनों में और कंधों पर चोट लगी है। चोट की तस्वीरें भी रियाज ने फैंस के साथ शेयर कीं जिनमें उनके घुटने बुरी तरह से छिले हुए दिख रहे हैं। वहीं आसिम के कंधों पर भी रगड़ के घाव लगे हुए हैं।
आसिम को चोट लगने की खबर आग की तरह फैल गई, ऐसे में सोशल मीडिया पर आसिम फैंस हैशटैग के साथ गेट वेल सून आसिम ट्रेंड कर रहे हैं। आसिम के जल्दी ठीक होने की कामनाएं की जा रही हैं।
वहीं कई लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर कौन है जो आसिम को नुकसान पहुंचाना चाहता है। तो किसी ने कहा- ‘आसिम आप अपना खयाल रखिए। प्लीज।’ एक यूजर ने चिंता जताते हुए कहा- ‘आपको कंप्लेंट करनी चाहिए। कहीं दोबारा ऐसा न हो।’
बताते चलें आसिम अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रहते हैं। आसिम कसरत करते हैं साइकिलिंग करते हैं। कुछ दिनों पहले ही आसिम ने अपने नए अलबम सॉन्ग की अनाउंसमेंट की है। हिमांशी खुराना के साथ आसिम फिर से एक बार अलबम सॉन्ग में नजर आने वाले हैं। आसिम इससे पहले खयाल गाने में भी हिमांशी खुराना के साथ दिख चुके हैं। ये गाना फैंस को बहुत पसंद आया था। अब आसिम हिमांशी फैंस उनके इस अगले सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।