Bigg Boss 13 Finale Voting Online, Vote Online, Poll Result 2020: बिग बॉस टॉप 6 फाइनलिस्ट सामने आ चुके हैं। आसिम रियाज,रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, शहनाज गिल और आरती सिंह बिग बॉस के 6 फाइनलिस्ट बनकर उभरे हैं। ऐसे में अब इनके फैंस इन्हें जिताने के लिए लगातार कोशिशों में जुटे हुए हैं। इसके लिए अपील की जा रही है अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट किए जाएं। शो में कौन जीतेगा इसको लेकर भी खूब कयास लगाए जा रहे हैं। चमचमाती ट्रॉफी कौन लेजाएगा फिलहाल ये सवाल जस का तस बना हुआ है।

अगर आपने अभी भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने का प्रयास नहीं किया है तो अब ये काम शुरू कर दीजिए। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि ऑनलाइन वोटिंग कैसे करें तो यहां हम आपको वो प्रक्रिया बता रहे हैं जिससे कि आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाने की कोशिश तो कर ही सकते हैं। ताकि वह टॉप 3 में तो अपनी जगह बना ही ले।

अगर आप Voot के जरिए वोटिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको प्ले स्टोर (PlayStore) में जाकर वूट ऐप को डाउनलोड करना होगा ( Download Voot Application)। इसे इंस्टॉल करने के बाद इसमें आपको अकाउंट क्रिएट करना होगा। साइनअप करके या फिर आप इसे फेसबुक-गुगल अकाउंट से भी लॉग इन कर सकते हैं। (Login using Facebook or Google account)

अब आपको सर्च बार नजर आएगा जहां बिग बॉस वोटिंग लिखा होगा (Bigg Boss Voting) इसमें क्लिक करते के साथ ही आपके टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ जाएंगे।
इसके बाद आपको अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम चुनना है और submit button दबा देना है। बस इतना ही है ये काम और आपका वोट आपके फेवरेट कंटेस्टेंट के बैंक में चला जाएगा।

अगर आप Voot Website के जरिए ऑनलाइन वोटिंग कर रहे हैं तो आपको पहले साइट में जाना होगा अकाउंट क्रिएट कर साइन इन करना होगा। फिर उसी प्रक्रिया के साथ कंटेस्टेंट का नाम चुनकर सब्मिट करना होगा।