Bigg Boss 13 Salman Khan Show Details: कलर्स टीवी पर जल्द ही सलमान खान मशहूर शो बिग बॉस लेकर आने वाले हैं। फैंस इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस बार शो के फॉर्मेंट में कई तब्दीलियां कर दी गईं। वहीं इस बार कॉमन मैन की एंट्री बंद कर दी गई है। यानी शो में सिर्फ सेलिब्रिटी ही दिखाई देंगे वह भी टेढ़े टॉस्क के साथ। सलमान बिग बॉस हाउस में मौजूद कंटेस्टेंट को टॉस्क तो देंगे ही साथ ही अपने फैंस के लिए भी इस बार टॉस्क देंगे जिसको पूरा करने के बाद भाईजान की तरफ से आकर्षक इनाम दिया जाएगा।
हाल ही में शो से जुड़े एक प्रोमों में इस बात का खुलासा किया गया है कि इस बार कंटेस्टेंट को काफी टेढ़े टॉस्क से गुजरना पड़ेगा। वहीं ऐसे ही किसी टॉस्क को फैंस के लिए भी पूरा करने के लिए कहा जाएगा जिसके विनर्स को विशेष रिवॉर्ड दिया जाएगा। चैनल ने प्रोमो के साथ लिखा- बिगा बॉस आप सभी के लिए लेकर आ रहा है टेढ़ा टॉस्क जिसके विनर्स को मिलेगा बहुत ही स्पेशल रिवॉर्ड। हालांकि शो के मेकर्स ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि किस तरह का टॉस्क दिया जाएगा लेकिन इतना तय है कि टॉस्क काफी काफी टेढ़ा होगा। वहीं शो को मसालेदार बनाने के लिए इस बार जोड़ियों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। एक खेमे में खिलाड़ी तो दूसरे खेमे में भूत नजर आएंगे।
बता दें इस बार शो की टाइमिंग भी बदल दी गई है। पहले इसकी टाइमिंग रात 9 बजे रखा गया था जिसको बढ़ाते हुए रात 10:30 बजे कर दिया गया है। हालांकि ओपनिंग शो 29 सितंबर को कलर्स पर रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। वहीं टाइमिंग बढ़ाए जाने को लेकर फैंस खुश नहीं हैं। वह चाहते हैं कि शो रात 9 बजे ही प्रसारित किया जाए। इस बाबत यूजर्स प्रोमो वीडियो के पोस्ट पर कई कमेंट्स कर चुके हैं। शो

