Bigg Boss 13 : आज की रात बिग बॉस के सीजन 13 की आखिरी शाम होगी। धीरे धीरे घर से कंटेस्टेंट्स की बिदाई हो रही है। ऐसे में रिजल्ट सामने आने वाला है कि कौन इस बार के सीजन का विजेता होगा। माहिरा शर्मा के शो से बाहर जाने के बाद अब खबर आ रही है कि शो से पारस छाबड़ा भी बाहर हो चले हैं। इसी के साथ ही बिग बॉस के टॉप फाइनलिस्ट भी सामने आ गए हैं। आरती सिंह, रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला , शहनाज गिल और आसिम रियाज शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बन चुके हैं।

स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक- पारस छाबड़ा को बिग बॉस की तरफ से 10 लाख का ऑफर दिया गया है। बल्कि सिर्फ पारस को ही नहीं यह मौका हर एक कंटेस्टेंट को दिया गया। जिसमें पारस नेइस मौके को हथिया लिया। रिपोर्ट के मुताबिक 6 के 6 कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने एक बैग दिखाया है जिसमें 10 लाख रुपए हैं।

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस शर्त रखेंगे कि या तो अभी उनमें से कोई भी एक कंटेस्टेंट इस बैग को उठाए और अभी के अभी 10 लाख ले जाए। साथ ही शो से क्विट कर ले। इसको लेकर आरती, रश्मि, सना, आसिम और सिद्धार्थ भी सोच में डूबे दिखेंगे। लेकिन पारस बैग लेकर घर से बाहर आ जाएंगे। इसी के साथ ही शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स रह जाएंगे।

बता दें, सोशल मीडिया पर एग्जिट पोल्स किए जा रहे हैं।  सपोर्टर्स का कहना है कि अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करो। सिद्धार्थ के फैंस बोले जाओ जाके सिद्धार्थ के लिए वोट करो। आसिम के फैंस आसिम को सपोर्ट करते दिख रहे हैं। शहनाज के फैंस शहनाज के लिए वोट मांग रहे हैं। तो वहीं आरती रश्मिके फैंस उन्हें आगे बढ़ते देखना चाह रहे हैं।

ट्विटर पर पोल के जरिए पूछा जा रहा है कि ‘कौन होगा बीबी 13 का विनर’ । इसको लेकर पोल में दिखाया जा रहा है- रिजल्ट है- शहनाज गिल 11 %, आसिम रियाज 36 %, सिद्धार्थ 45% और रश्मि 8 %।