Bigg Boss 13 episode 1, Full contestants names: रविवार को बिग बॉग की ग्रैंड ओपनिंग हो चुकी है। इस शो के होस्ट हैं- सलमान खान। बता दें कि इस शो में 13 सदस्यों की एंट्री हुई है और इस बार शो में सारे प्रतियोगी पूरी तैयारी के साथ शो में आए हैं। बिग बॉस सीज़न 13 के प्रशंसकों में सबसे बड़ा बदलाव प्रतियोगियों से संबंधित होगा। इस बार बिग बॉस के शो में कुछ ऐसे बदलाव होंगे जो पहले कभी भी नहीं हुआ है। आइए जानते हैं वो 5 बदलाव?
– हर साल बिग बॉस में मेल कॉन्टेस्टेंट की संख्या फीमेल से अधिक होती है। लेकिन इस बार आपको कुछ अलग देखने को मिलेगा। इस बार बिग बॉस 13 में मेल से ज्यादा फीमेल कॉन्टेस्टेंट देखने को मिलेंगी। बता दें कि इस बार 13 सदस्यों में से 8 फीमेल हैं। (और Entertainment News पढ़ें)
(बिग बॉस 13 से जुड़े हर लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहिए)