Bigg Boss 13, Day 12, 11 Oct 2019 Written Episode:चार हफ्ते में फिनाले कराने वाले कॉन्सेप्ट के बाद बिग बॉस काफी तेजी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बिग बॉस हाउस में मौजूद सभी कंटेस्टेंट भी हर टास्क को पूरी चालाकी के साथ निभाते नजर आ रहे हैं जिससे कि शो में हर दिन एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। आज के शो में कई नए ट्विस्ट देखने को मिला। 11 अक्टूबर के शो में घरवालों  को अब दो समूहों में विभाजित किया गया।एक जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज, असीम, आरती, अबूजी और देवोलेना शामिल हैं जबकि दूसरे में पारस, माहिरा, रश्मि, शेफाली, सिद्धार्थ डे और कोएना शामिल हुए। इस दौरान प्रत्येक टीम के लोग अपनी योजनाओं और साजिशों के साथ दूसरे के गेम प्लान करते दिखे।

आने वाले एपिसोड में पारस सुबह-सुबह असीम के साथ बातचीत कर उसे समझाने की कोशिश की कि वह जिस समूह के साथ है, वह उसे नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं। थोड़ी देर बाद फिर पारस शहनाज़ से बात करता दिखाई देता है ताकि उसकी गलतफहमी दूर हो जाए।  पारस जो गेम प्लान करता है उसमें कितना कामयाब हो पाएगा क्योंकि पारस की बातों का शहनाज़ और असीम पर कोई फर्क नहीं डालते हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला करते हैं।

Live Blog

Highlights

    22:19 (IST)11 Oct 2019
    पारस शहनाज एक बार फिर से होंगे आमने सामने

    बता दें जैसे ही टास्सक शुरू होता है घर वालों के बीच टकराहटेंं होने लगती हैं। एक बार फिर शहनाज़ और पारस एक दूसरे पर आरोप प्रत्योप लगाते दिखेंगे। पारस ने पिछले टास्क में दलजीत का साथ देने का आरोप लगाया था। पारस स्पष्टीकरण के लिए दलजीत को बुलाता है। हालाँकि, दलजीत ने स्पष्ट किया कि पारस ने उसे प्रभावित नहीं किया है...

    21:43 (IST)11 Oct 2019
    नॉमिनेश राउंड ने बिगाड़ा घर का मिजाज, होगी बड़ी टकराहट
    21:33 (IST)11 Oct 2019
    लड़कियों के हाथ होगी लड़कों की तकदीर


    एक बार फिर बिग बॉस ने नॉमिनेशन के लिए लड़कियों को पॉवर दे दिया है। इस दौरान शैफाली सिद्धार्थ डे से  पारस से शेटिंग सिद्धार्थ शुक्ला को नॉमिनेट करने के लिए प्लानिंग करेंगी। शेफाली के मुताबिक शुक्ला गेम में हावी रहते हैं। टास्क ये होगा कि जिस लड़के की टोकरी में सबसे ज्यादा लड़कियां मछलियां डालेंगी वह नॉमिनेट होगा/script>