BIGG BOSS 13: टीवी के पॉपुलर शो में से एक ‘बिग बॉस 13’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। सलमान खान के शो में पहले ही एपिसोड से दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है और सारे कटेंस्टेंट पहले हफ्ते से ही फुल फॉर्म में दिख रहे हैं। ‘बिग बॉस 13’ को शुरू हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं ऐसे में कंटेस्टेंट के बीच टास्क और नॉमिनेशन को लेकर नोकझोंक के अलावा कुछ ऐसे पल भी देखने को मिल जाते हैं जहां ये आपस में एक दूसरे के साथ पर्सनल बातें शेयर करते हैं। हाल ही में कलर्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और शेफाली बग्गा एक दूसरे से अपनी लव लाइफ के अनुभवों को शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस 13 में टॉक ऑफ द टाउन बने हुए कंटेस्टेंट पारस, शेफाली से अपनी लव लाइफ के बारे में बताते हुए कहते हैं कि जिस दौरान मैंने रियलिटी शो स्प्लिट्सविला किया था उसके बाद मेरी 150 गर्लफ्रैंड्स थीं जिनमें से 2,3 तो ऐसी थीं जो मेरे लिए पागल थीं और मरने के लिए भी तैयार थीं। आज भी अगर मैं उन लड़कियों से कहूं कि मैं सिंगल हूं तो वो मेरे पास भागकर आ जाएं। मैं उन्हें पसंद करता हूं पर मैं उनके साथ नहीं रह सकता हूं क्योंकि वो मेरे फैन्स हैं।
पारस ने आगे बताया कि मेरा जो पहला प्यार था आज भी मैं उससे उतना ही प्यार करता हूं। हम 2011 में साथ थे। आज उसकी शादी हो चुकी है यहां तक की उसका बच्चा भी है लेकिन मैं और वो एक दूसरे को आज भी उतना ही पसंद करते हैं जितना 9 साल पहले करते थे। बता दें कि शो में पहले ही दिन से पारस ने अपने फ्लर्टी नेचर की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थीं और शो के दौरान माहिरा शर्मा और शहनाज गिल को उनके लिए लड़ते हुए भी देखा जा चुका है। मालूम हो कि घर में खुद को सिंगल बताने वाले पारस असल जिंदगी में टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी संग रिलेशनशिप में हैं।