Bigg Boss 13: गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह बिग बॉस के घर में गई हैं। घर में आरती सिंह अपनी अलग छाप छोड़ती दिख रही हैं। हाल ही में आरती बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर का नाम शो पर लेती दिखीं। आरती इस बीच करण को याद करते हुए काफी इमोशन दिखाई दीं। बिग बॉस 13 के एक अनसीन वीडियो में आरती तहसीन से बात करती दिखाई दीं।
इस वीडियो में वह तहसीन को करण के बारे में बताती हुई नजर आई थीं। आरती ने बिपाशा के पति के लिए कहा- वह बहुत अच्छे इंसान हैं। आरती ने कहा- ‘जब मै बीबी 13 के लिए आ रही थी तब करण ने मुझे एक जैकेट सौंपी। उन्होंने मुझे जैकेट देकर कहा-जब कभी भी घर में बुरा फील हो, डिप्रेशन हो तो इसे पहन लेना। मुझे अपनेआप पॉजिटिव वाइब्स आने लगेंगी।’
आरती आगे कहती हैं- ‘मुझे लगता है कि उनके जैसा इंसान होना मुश्किल है। मेरे फोन में उनका नाम जिगक का टुकड़ा है। वो लड़का बहुत अच्छा है। मुझे उसकी बहुत याद आ रही है।’ ये वीडियो आरती के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है जिसमें वह ये सब कहती दिखाई दे रही हैं। आरती के इस वीडियो के साथ कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा गया है- ‘आरती आगे कहती हैं- ‘मुझे लगता है कि उनके जैसा इंसान होना मुश्किल है। मेरे फोन में उनका नाम जिगक का टुकड़ा है। वो लड़का बहुत अच्छा है। मुझे उसकी बहुत याद आ रही है।’
ये वीडियो आरती के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है जिसमें वह ये सब कहती दिखाई दे रही हैं। आरती के इस वीडियो के साथ कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा गया है- ”
डियर करण, तुम असल में एक बेहतरीन इंसान हों। बहुत ही अच्छे दोस्त हो। तुम मेरे सबसे अच्छे और असल दोस्त हो। जो हमेशा साथ रहता है। तुम एक ऐसे दोस्त हो जो मुझे हमेशा ऊंचाइयां ही देते हो। जिगर का टुकड़ा।’ बता दें, करण-बिपाशा और आरती बहुत अच्छे दोस्त हैं। लंबे समय से आरती करण ग्रोवर को जानती हैं। आए दिन तीनों एक दूसरे को अपने सोशल पोस्ट में टैग करते दिखाई देते हैं।