Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में पारस छाबरा और उनके रिलेशनशिप पर दर्शकों की नजर बनी हुई है। इन दिनों पारस घर के अंदर माहिरा शर्मा के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। हालांकि घर से बाहर उनकी गर्लफ्रेंड उनका इंतजार कर रही हैं।

अब घर में हुई है प्रेम ज्योतिषी की एंट्री। नए साल के मौके पर घर के किस सदस्य के तारे कितने बुलंद है यही जानने के लिए बिगबॉस ने प्रेम ज्योतिषी को बुलाया। इस बीच प्रेम ज्योतिषी ने पारस छाबरा के रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया।

पारस को ज्योतिषी ने भविष्यवाणी कर बताया कि उनके रिलेशिनशिप में बड़ा बदलाव आएगा। ज्योतिषी की इतनी बड़ी बात को सुन कर पारस रिएक्ट करते दिखेंगे। यह आज के एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा। बता दें, पारस की माहिरा शर्मा के साथ नजदीकियां बढ़ती दिख रही हैं। इसी को लेकर घर से बाहर पारस की गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी ने कई बार कहा है कि पारस अपना गेम खेल रहे हैं।

अकांक्षा ने ये भी कहा था कि – हालांकि कई बार पारस बहुत ज्यादा सीरियस नजर आते हैं, लेकिन मैंने ही उन्हें कहा कि दिल से गेम खेलो और यह सब करने की ऑनकैमरा मैंने ही उन्हें इजाजत दी।’ अकांक्षा ने ये भी कहा था- पारस को ये आइडिया मैंने ही दिया था लेकिन ये अब मुझपर ही भारी पड़ता नजर आ रहा है।

बता दें, पारस की गर्लफ्रेंंड अकांक्षा ने बताया था कि पारस नेउन्हें प्रपोज कैसे किया था। अकांक्षा ने बताया था कि पारस ने उनसे कहा था कि- मैं महंगी गाड़ियां और स्टाइलिश चीजों से तुम्हें इंप्रेस नहीं कर सकता क्योंकि मेरे पास है नहीं। क्या तुम फिर भी मेरे साथ डेट पर चलोगी। तब मुझे उसकी ये बात बहुत अच्छी लगी थी कि आज के जमाने में जहां लोग अपना सच छिपाते हैं इसने मुझे सब बता दिया।’