Bigg Boss 13: बिग बॉस ( BB13) से अरहान खान (Arhan Khan) को घर से बाहर कर दिया गया है। घर के अन्य नॉमिनेटेड सदस्यों में से सबसे कम वोट मिलने की वजह से वह घर से बाहर हुए लेकिन अरहान का मानना है कि वह गेम अच्छा खेल रहे थे। और उनको घर से बाहर क्यों कर दिया गया अभी तक समझ नहीं आ रहा है। वहीं घर से बेघर होने के दौरान उनकी सबसे खास दोस्त रश्मि देसाई (Rashmi Desai) फूट फूट कर रोईं। अरहान बाहर आने के बाद खेसारी (Khesari Lal) और रश्मि पर कई सारी बातों का खुलास किया है।
घर से बाहर आने के बाद अरहान खान ने एक पोर्टल के दिए इंटरव्यू में खेसारी लाल से अपनी तुलना पर कहा, खेसारी लाल जी से मेरी तुलना करना बिल्कुल भी जायज नहीं होगा। वह अपने तरीके से अपना गेम खेल रहे थे। उनका फैन पेज बहुत ही मजबूत है। अरहान ने आगे कहा कि वह यूपी-बिहार के सुपरस्टार हैं। उनके साथ में मेरी तुलना वोटिंग के लिहाज से होगा तो मैं श्योर था कि मेरे ही कम वोट आएंगे।
अरहान आगे घर से इतनी जल्दी बेघर होने को लेकर भी खुद हैरान हैं। बकौल अरहान-मैं नहीं जानता कि ये फैसला किस आधार पर लिया गया। अभी तक मैं समझ नहीं पाया हूं। खेसारी लाल किसी टास्क में नजर नहीं आने के बावजूद घर से बेघर नहीं हुए, इस सवाल का जवाब देते हुए अरहान ने कहा, मैं जहां तक ऑब्जर्ब किया वह एक सीधे-साधे इंसान हैं। वह चाह कर भी चीजें नहीं कर पा रहे हैं।अरहान अभी भी घर से बाहर होने का कारण ढूंढ रहे हैं। वहीं फैंस भी हैरान हैं कि मुझे बाहर क्यों कर दिया गया। अरहान खान ने कहा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किस तरह से टास्क जीतने के बाद भी वह घर से बाहर हो गया।
वहीं रश्मि के साथ शो में शादी सगाई होने की बात पर अरहान ने खुलासा किया कि शादी-सगाई होती कि नहीं होती लेकिन कई सारी चीजें ऐसी होती जिसको देखने पर लोगों को काफी ज्यादा मजा आता। किताब के कई ऐसे पन्ने खुलते जिनसे लोग काफी एंटरटेन होते और पसंद करते। रश्मि के शो में सिर और पैर दबाने वाली बात पर कहा कि वह उस समय काफी बीमार थीं। वो गेम अच्छा खेल रही हैं लेकिन बीमार होने की वजह से ज्याद कुछ नहीं कर पा रही हैं।