Bigg Boss 13, Ananya Panday: ‘पति पत्नी और वो’ एक्ट्रेस अनन्या पांडे बिग बॉस देखना बहुत पसंद करती हैं। शो से उनका एक फेवरेट कटेस्टेंट भी है। शो में इस वक्त सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज बेहद पॉपुलर हैं। लेकिन न ही अनन्या को सिद्धार्थ शुक्ला पसंद हैं न ही आसिम रियाज। अनन्या को तो पसंद हैं पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल उर्फ सना।

कोईमोई को दिए इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि जब से उन्होंने शो देखना शुरू किया है तभी से उन्हें शहनाज गिल पसंद हैं। उनका मानना है कि शहनाज न सिर्फ एंटरटेनिंग है बल्कि उनके जैसी ही हैं। अनन्या बताती हैं कि वह भी शहनाज की तरह ही बहुत बोलने वाली लड़की हैं। अनन्या ने बताया- वह मुझे बहुत क्यूट लगती हैं।’ लेकिन अनन्या ने साथ ही बताया कि ‘ मेरी ऑल टाइम फेवरेट हैं गौहर खान।’ गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विनर रह चुकी हैं।

बता दें, अनन्या पांडे पिछले दिनों बिग बॉस के सेट पर गई थीं। वहीं वह सलमान खान से भी मिली थीं। पति पत्नी और वो फिल्म की प्रमोशन के लिए अनन्या कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ सो पर आई थीं। इस दौरान इन तीनों एक्ट्रर्स ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ खूब मस्ती की थी। अनन्या ने इस बारे में बताया- ‘मैं जब सलमान सर के सामने गई तो मैं तो बात ही नहीं कर पाई। मैं बहुत नर्वस थी। जब हम वो चैलेंज खेल रहे थे मैं उनकी टीम में थी। मैं बहुत बुरा खेल रही थी और वह प्रैंक कर रहे थे, मेरी टांग खींच रहे थे। मैं तो उस वक्त कह रही थी- हे भगवान।’

अनन्या पांडे अब जल्द ही शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ – खाली-पीली में भी नजर आने वाली हैं। अनन्या और ईशान की फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आया है। अनन्या न इस तस्वीर को अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया।

 

View this post on Instagram

 

Driving into 2020 #KhaaliPeeli

A post shared by Ananya  (@ananyapanday) on

तस्वीर में अनन्या ईशान के साथ बैठी हैं। ईशान टैक्सी ड्राइवर की पोशाक में नजर आ रहे हैं। तो वहीं अनन्या बैक सीट में बैठी दिख रही हैं। इसतस्वीर को शेयर कर अनन्या ने कैप्शन दिया- 2020 के  लिए तैयार।