Ameesha Patel: बिग बॉस शो की शुरुआत में घर की ‘मालकिन’ बनी नजर आईं अमीषा पटेल। इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। एक्ट्रेस अकसर अपनी इंस्टा पोस्ट और पिक्चर्स को लेकर अटेंशन लेती दिखती हैं। एक्ट्रेस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें अमीषा जिम में खूब पसीना बहाती दिख रही हैं। फिटनेस फ्रीक अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ वीडियोज फैंस के साथ शेयर किए हैं जिनमें वह जिम को हिट करती दिख रही हैं। अपने फिटनेस ट्रेनर के साथ अमीषा भारी भारी डंबल्स उठाती दिख रही हैं।

ऐसे में अमीषा की स्ट्रेंथ इस वीडियो में दिखाई दे रही है। अमीषा पटेल ने दो से तीन अलग अलग वीडियोज जिम में खूब मेहनत करते हुए अपने चाहने वालों के साथ शेयर किए हैं। अमीषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इस तरह के वीडियोज और फोटोज शेयर कर अपने फैंस के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रहती हैं।

पिछले दिनों अमीषा पटेल को लेकर खबर आई थी कि करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। ऐसे में रांची कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी किया है। अमीषा पटेल पर ढाई करोड़ के चेक बाउंस का आरोप लगा है। प्रोड्यूसर अजय कुमार ने एक्ट्रेस अमीषा पर आरोप लगाया है कि साल 2018 में उन्होंने एक फिल्म के लिए ये रकम ली थी।

उस वक्त फिल्म ‘देसी मैजिक’ बननी थी जिसके लिए एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर से 3 करोड़ रुपए उधार लिए थे। लेकिन वह फिल्म नहीं बनी और न ही प्रोड्यूसर को वापस उनका पैसा मिला।

अजय कुमार ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बहुत कहने पर अमीषा ने उन्हें एक चेक दिया। उस चेक को जब उन्होंने बैंक में डाला तो वह बाउंस हो गया। अब ऐसे में अमीषा के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगा है। अजय के मुताबिक केस दर्ज करने के बाद जब उन्होंने अमीषा से कनेक्ट करने की कोशिश की तो भी एक्ट्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया। इससे पहले भी अमीषा पर धोखाधड़ी का आरोप लग चुका है। पिछली बार उन पर 11 लाख रुपए लेकर शो न करने का आरोप लगाया था।