Bigg Boss 13, Ameesha Patel: अमीषा पटेल को सलमान खान के शो बिग बॉस में BB13 के घर की ‘मालकिन’ बना कर पेश किया गया था। ‘मालकिन’ एक बार घर का जायजा लेने के लिए बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच भी पहुंची थीं।

लेकिन उसके बाद अमीषा पटेल फिर दोबारा बिग बॉस के घर में दिखाई नहीं दीं। लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर अमीषा पटेल ने अपनी न्यू ईयर ईवनिंग खूब एंजॉय की। अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम से न्यू ईयर पार्टी की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं।

तस्वीरों में अमीषा पटेल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अमीषा गोल्डन फिटेड आउटफिट में काफी बोल्ड लग रही हैं। फोटोज में तरह तरह से पोज देतीं अमीषा कभी गाड़ी में मेकअप करती दिख रही हैं तो कभी पार्टी में जमकर नाचती नजर आ रही हैं। अमीषा न्यू ईयर पार्टी में अपने खास दोस्तों के साथ फुल एंजॉय करती दिखती हैं।

अमीषा को उनके फैंस बिग बॉस में भी देखना पसंद कर रहे थे, लेकिन अचानक गायब होने के बाद से ही सब उनसे पूछ रहे थे कि वह अब शो में ‘मालकिन’ बन कर क्यों दिख नहीं रही हैं। बता दें, अमीषा पटेल शो में आई तो थीं लेकिन उनको लेकर धोखाधड़ी की खबरें आ रही थीं।

 

View this post on Instagram

 

About last night …… dancingggggg into the early hours of 1st January 2020 …… it’s gonna be an awesome decade

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

खबरें थीं कि Ameesha Patel के खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी किया गया था। एक्ट्रेस पर ढाई करोड़ के चेक बाउंस का आरोप लगा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक रांची कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारेंट इशू किया था।

 

View this post on Instagram

 

About last night.a>

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

प्रोड्यूसर अजय कुमार ने एक्ट्रेस अमीषा पर आरोप लगाया था कि साल 2018 में उन्होंने फिल्म ‘देसी मैजिक’ बनाने के लिए 3 करोड़ रुपए उधार लिए थे। इस के बाद वह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी। आज तक वह फिल्म नहीं बनी और न ही प्रोड्यूसर को वापस उनका पैसा मिला।

 

View this post on Instagram

 

About last night .. dancing our way out of 2019 and into 2020/

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

इससे पहले भी अमीषा पर धोखाधड़ी का आरोप लग चुका है। एक प्रोग्राम के लिए अमीषा द्वारा पैसे लेने और फिर इवेंट पर न जाने को लेकर भी खबरें आई थीं। ‘कहो ना प्यार है’ एक्ट्रेस पर आरोप लगा था कि उन्होंने पूरी फीस ली थी लेकिन एक्ट्रेस शो में नहीं पहुंचीं थीं।