Bigg Boss 13, 18 November Episode: बिग बॉस के 18 नवंबर का एपिसोड जहां एक मजेदार टास्क से भरा रहा वहीं घर में खेसारी के लुक की काफी चर्चा रही। वीकेंड के वॉर में जहां घरवालें सलमान के फटकार से जूझते नजर आए वहीं प्रसारित एपिसोड में बिग बॉस एक मजेदार टास्क देकर घरवालों के मूड को हल्का करने का काम किया। इस टास्क में दो चोर चुने गए। वह दो चोर बने देवोलीना और शेफाली।

वहीं खेसारी(Khesari Lal) अपने हेयर स्टाइल से कुछ बदले बदले से नजर आएंगे। शो में खेसारी लाल अपने मेकओवर पर बात करते हुए कहते हैं कि इस लुक में मैं चिरकुट की तरह दिख रहा हूं। इसके बाद हिमांशी खुराना फ्लर्ट करना शुरू कर देती हैं। इसके बाद खेसारी लाल बोलते हैं अगर में शादीशुदा ना होता आप तब मेरी तारीफ करतीं। हिमांशी की तारीफ पर खेसारी बोलते हैं तुम लोगों को मेरी मेहरारू (पत्नी) के बारे में नहीं पता, बहुत टाइट दिमाग की है। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला, हिंदुस्तानी भाऊ और हिमांशी शर्मा सहित कई कंटेस्टेंट्स खेसारी लाल यादव के मजे लेने लगते हैं और खेसारी कैमरे के सामने अपनी पत्नी को सफाई देते दिखाई देते हैं।

इसके बाद टास्क में दो चोरों को दो टैंक दिए गए जिसमें घरवालों के किसी भी सामान को चोरी कर उस टैंक में रखना था। नियम ये था कि टैंक में जिस किसी का भी सामान स्टोर वह बिग बॉस द्वारा जब्त कर लिया जाएगा। अब वह दो चोर कौन होंगे। तो बिग बॉस ने उन दो चोर के लिए शेफाली और देवोलीना का नाम आगे करते हैं। इन दो चोरों से घर में अफरा तफरी मच जाती है। सभी घरवाले अपने सामान की तरफ तेजी से भागते हैं और उसको छुपाने लगते हैं। इस टास्क की विजेता शेफाली बनीं क्योंकि वह सबसे ज्यादे सामान की चोरी की थीं।

Live Blog

23:27 (IST)18 Nov 2019
बिग बॉस ने दिया चोरी करने का टास्क
23:09 (IST)18 Nov 2019
पारस ने माहिरा, खेसारी को नॉमिनेशन से बचाया

बिग बॉस सबसे दो कंटेस्टेंट का नाम लेने के लिए कहते हैं जिसे वो बचाना चाहते हैं। बारी बारी से घरवालों को बिग बॉस बुलाते हैं। पारस जब आते हैं तो वह खेसारी लाल और माहिरा का नाम लेते हैं। पारस कहते हैं कि खेसारी लाल मजबूत कंटेस्टेंट है।

23:04 (IST)18 Nov 2019
कैमरे के आगे बीवी से माफी मांगी खेसारी लाल

खेसारी लाल के लुक को लेकर जब सारे घरवाले मजे लेने लगते हैं उसी दौरान हिमांशी कहती है, इनकी मेहरारू भी कह रही होगी भेजी थी गेम खेलने के लिए और ये सौतन ले आए..सिद्धार्थ शुक्ला और भाऊ कैमरे के सामने कहते हैं देखिए खेसारी की पत्नी जी ये क्या कर रहे हैं। इसके बाद खेसारी लाल कैमरे के सामने आकर अपनी बीवी से माफी मांगते हुए कहते हैं अरे मुझे माफ कर दो ये सारे झूठ बोल रहे हैं..

22:52 (IST)18 Nov 2019
खेसारी का नया लुक बनी मुसीबत, लिए घरवालों ने मजे
22:45 (IST)18 Nov 2019
मुझे मेरी सीटी वापस दो

खेसारी सिद्धार्थ शुक्ला से कहते हैं कि हिमांशी मुझे देखकर बार-बार सीटी मार रही है। इस पर सिद्धार्थ कहते हैं वह आपको पसंद करती है। इस पर खेसारी कहते हैं कि वह शादी शुदा हैं वह ऐसा नहीं कर सकते जिसके बाद हिमांशी करीब आकर कहती है ओह माई गॉड, मैं यूं ही नहीं किसी पर सीटी मारती। मैंने आजतक आसीम को भाव नहीं दिया। मैंने सुबह से 5 सीटी मारी है वापिस दो...

22:42 (IST)18 Nov 2019
खेसारी का बदला लुक

पारस ट्रीमर से खेसारी की दाढ़ी और मूछें सेट कर देता है जिसके बाद माहिरा तारीफ करती है। उसके बाद भाऊ मजे लेते हुए हिमांशी से कहते हैं कि पारस खेसारी को सही लग रहा है बोलकर उसका सारा दाढ़ी मूंछ निकाल दिया। माहिरा कहती है अब यंग लग रहे हैं।

22:38 (IST)18 Nov 2019
चाय और राशन को लेकर पारस माहिरा से आसीम की हुई तीखी बहस

चाय और राशन को लेकर पारस माहिरा से आसीम की भीड़ जाते हैं। वहीं रश्मि पारस से कहती है इतना गुस्सा क्यों हो रहा है। रश्मि फिर कहती हैं मैं खाना भी नहीं बना सकती

22:32 (IST)18 Nov 2019
चोरी के टास्क में पकड़ी जाएंगी देवोलीना

कलर्स टीवी ने  इंस्टाग्राम पर प्रोमो  जारी किया है जिसमें उन्होंने चोरी का टास्क दिया है। प्रोमो के मुताबिक इस टास्क में चोरों की दो टीम बनाई गई है। सारे घरवाले एक दूसरे का सामान चुरा रहे हैं। शेफाली जरीवाला और देवोलीना भट्टाचार्जी चोर बने हैं। तभी सिद्धार्थ कहते हैं कि दोनों चोरों को पकड़कर बाथरूम में बंद कर दो। घरवाले शेफाली और देवोलीना को बाथरूम में बंद कर देते हैं।

22:19 (IST)18 Nov 2019
हमारी शादी नहीं हुई होती तो फिर फ्लर्ट करतीं...
22:11 (IST)18 Nov 2019
आज खेसारी बदले बदले से आएंगे नजर, हिमांशी ने किया फ्लर्ट

खेसारी अपने हेयर स्टाइल से कुछ बदले बदले से नजर आएंगे। प्रोमो के अनुसार खेसारी लाल अपने मेकओवर पर बात करते हुए कहते हैं कि इस लुक में मैं चिरकुट की तरह दिख रहा हूं। इसके बाद हिमांशी खुराना फ्लर्ट करना शुरू कर देती हैं। इसके बाद खेसारी लाल बोलते हैं अगर में शादीशुदा ना होता आप तब मेरी तारीफ करतीं। हिमांशी की तारीफ पर खेसारी बोलते हैं तुम लोगों को मेरे मेहरारू (पत्नी) के बारे में नहीं पता, बहुत टाइट दिमाग की है। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला, हिंदुस्तानी भाऊ और हिमांशी शर्मा सहित कई कंटेस्टेंट्स खेसारी लाल यादव के मजे लेने लगते हैं और खेसारी कैमरे के सामने अपनी पत्नी को सफाई देते दिखाई देते हैं।