Bigg Boss 13: बिग बॉस के फैंस इस वक्त काफी मायूस हैं क्योंकि उनके फेवरेट कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों शो में नहीं दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, सिद्धार्थ की तबीयत काफी खराब हो गई है। ऐसे में बिग बॉस ने सिद्धार्थ को अस्पताल में भर्ती होने के लिए घर से बाहर भेज दिया है। ऐसे में अब सिद्धार्थ का इलाज बिग बॉस के घर से बाहर हो रहा है। शो में दिखाया गया था कि पारस को पहले मुख्य घर से बाहर इस वजह से भेजा गया था क्योंकि उनकी उंगली में फ्रेक्चर हो गया था।
इसके बाद सिद्धार्थ की तबीयत दिन ब दिन घर के अंदर बिगड़ने लगी थी। जिसको देखते हुए और एहतियात बरतते हुए सिद्धार्थ को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के लिए पारस के साथ सीक्रेट रूम में रखा गया था। लेकिन वहां भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। सिद्धार्थ को टायफाइड हो गया है जिस वजह से उनतकी हालत बिग़ड़ती जा रही थी।
बता दें इस वक्त बिग बॉस के घर में नए कैप्टन के तौर पर विकास गुप्ता का पहला दिन था। उन्होंने अपने पुराने अनुभव के आधार पर घर में कुछ नए नियम बनाए। उधर, बिग बॉस के कहने पर घर वालों ने विशाल और शेफाली बग्गा को जेल भेजा। अब घर है तो थोड़ी मस्ती भी होगी और झगड़े भी। मस्ती देखने को मिली जब विशाल देवदास बने और सभी को एंटरटेन करने वाली शहनाज पारो बनी।
जेल वाला टास्क और फिर देवदास—पारो के एंटरटेनमेंट के बाद शुरू हुआ बिग बॉस का अगला टास्क। वो था लग्जरी बजट टास्क। इसमें मुख्य किरदार के तौर पर आसिम और पारस को लाया गया। इन दोनों को दुकान सजानी थी और पूरे घरवालों को इनसे सामान खरीदना था। इस टास्क में फिर कुछ अपनों से धोखा दिया तो कुछ ने दोस्ती दिखाई और 40 रुपये से ये टास्क पारस छाबड़ा जीत गए। कुछ 400 रुपये लेकर अब वह पूरे घर वालों के लिए #BBSupermarket से लग्जरी सामान खरीदेंगे। लेकिन यहां भी ट्विस्ट दे दिया बिग बॉस ने। ये लग्जरी सामान सभी घर वालों में बराबर बंटेगा लेकिन तीन लोगों को नहीं दिया जाएगा। पहला आसिम क्योंकि वह ये टास्क हार गए हैं। इसके अलावा विशाल और शेफाली बग्गा को क्योंकि वे दोनों जेल में हैं।
पारस छाबड़ा जब #BBSupermarket शॉपिंग करने आए तो रेट देखकर उनको शॉक लग गया। खैर लग्जरी टास्क से आया सामान आसिम रियाज, विशाल और शेफाली बग्गा को छोड़कर बाकी सभी घर वालों में बराबर बंटेगा।
लग्जरी बजट टास्क पारस छाबड़ा ने 400 रुपये से जीत लिया है। अब देखते हैं कि वो इस पैसे में क्या खरीदते हैं।
बिग बॉस ने अब लग्जरी बजट टास्क दिया है। इसके तहत पारस और आसिम को दुकान लगाकर सामान बेचना है। इसके अलावा बाकी सभी घरवालों को ग्राहक बनकर पारस और आसिम से सामान खरीदना है।
विशाल जेल के अंदर हैं और शहनाज घर के बाहर हैं। तभी एंटरटेनमेंट का एक दौर शुरू होता है और शहनाज पारो बनती है और विशाल देवदास।
बिग बॉस ने बतौर सजा जेल में विशाल और शेफाली बग्गा को गंदे बर्तन साफ करने की सजा देते हैं। गंदे बर्तन धोने के लिए शेफाली बग्गा तैयार हो गई है।
बिग बॉस ने बतौर सजा जेल में विशाल और शेफाली बग्गा को गंदे बर्तन साफ करने की सजा देते हैं। गंदे बर्तन धोने के लिए शेफाली बग्गा तैयार हो गई है।
घर वालों ने मिलकर फैसला लिया कि विशाल और शेफाली बग्गा को जेल भेजा जाए। इसके बाद बिग बॉस के आदेश में दोनों को जेल में डाला गया।
सभी घर वाले सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर हैप्पी बर्थडे कह रहे हैं।
फिर घर के नए कैप्टन विकास गुप्ता ने पारस और शेफाली बग्गा के बीच हो रहे झगड़े में एंट्री मारी और बड़ी ही आसानी से इसे सॉल्व कर दिया।
अब घर में बेड को लेकर हो रही बहस। झगड़ा हो रहा है पारस और शेफाली बग्गा के बीच। पारस अपना बेड वापस मांग रहे हैं वही जिसे वह पहले छोड़कर गए थे। लेकिन शेफाली उनको देना नहीं चाहती।
पारस की एंट्री ने बिग बॉस के घर में कई रिश्तों की नींव हिला कर रख दी है। आईना दिखाते हुए पारस ने शेफाली जरीवाल और विशाल से उनका मकसद पूछा था। यही नहीं वह शेफाली बग्गा से भी झगड़ा करता है अपना बेड वापस करने के लिए और वह उसे मना कर देती है।
कुछ रिश्ते घर में ऐसे बन गए हैं जो बिग बॉस गेम से भी इतर हैं। और ऐसा ही कुछ दिखा पारस और सिद्धार्थ के बीच जब उन्हें साथ ही घर से इलाज के लिए निकलना पड़ा। वैसे तो पारस घर में वापस जा चुके हैं और सिद्धार्थ अभी भी सीक्रेट रूम में हैं लेकिन डॉक्टरों ने अब उन्हें सलाह दी है कि वे अपने इलाज के लिए घर से बाहर जाएंगे।