Bigg Boss 12: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को बिग बॉस-12 से मिली लोकप्रियता की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। कुछ लोग दीपिका के विनर बनने पर खुश हैं तो वहीं कुछ लोग श्रीसंत के शो न जीतने का कारण नाराज हैं। श्रीसंत के फैन्स गुस्से में हैं और दीपिका को बुरा-भला कह रहे हैं। एक शख्स ने तो दीपिका कक्कड़ को एसिड अटैक की धमकी तक दे डाली है।

श्रीसंत के एक नाराज फैन ने ट्विटर पर लिखा है कि यदि कभी वह मुंबई आया तो वह दीपिका पर एसिड फेंकेगा। श्रीसंत रियल फैन नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा- कितनी घटिया औरत है ये मक्खी। एक बार लाइव आओ तलाकशुदा औरत, इतना ट्रोल करेंगे। अभी हम तेरी पर्सनल लाइफ में अटैक करेंगे। यदि मैं मुंबई आऊंगा और मुझे तू दिख जाएगी तो एसिड फेंक कर मारूंगा। कुछ समय के बाद ही दीपिका कक्कड़ के फैन्स ने मामले की जानकारी मुंबई पुलिस को दी। दीपिका के फैन्स ने मुंबई पुलिस को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा- डियर मुंबई पुलिस, ये शख्स महिला पर एसिड फेंकने की बात कह रहा है। जितनी जल्दी हो सके, उसे गिरफ्तार करें।

दीपिका कक्कड़ को मिली धमकी।

एक रेडियो स्टेशन से बातचीत में श्रीसंत ने कहा, ”बिग बॉस से बाहर आने के बाद मुझे पता चला कि बहुत सारे लोग मेरे शो न जीतने से निराश हैं। कई सारे लोग इस वजह से रोए भी और अपनी कलाई भी काटने वाले थे। मैं लोगों से यही कहना चाहता हूं कि ट्रॉफी के लिए अपना हाथ न काटें। आप हाथ से कई सारे चीजें करते हैं। आप लोगों को पता है कि मैं रियल हीरो हूं, न केवल बिग बॉस 12 में बल्कि असल जिंदगी में भी।” बता दें कि बिग बॉस 12 में श्रीसंत पहले रनरअप थे, जबकि दीपक ठाकुर 20 लाख रुपए लेकर टॉप-2 की रेस से बाहर हो गए थे।

PHOTOS: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने मुंबई में दिया शादी का ग्रैंड रिसेप्शन