कलर्स टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस का 12 वां सीजन वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार शो में रियल लाइफ कपल कंटेस्टेंट्स के रूप में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स ने बिग बॉस के अगले सीजन को प्रसारित करने की डेट को फाइनल कर लिया है। शो को पिछले सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, शो के मेकर्स बिग बॉस का 12 वां सीजन 16 सितम्बर 2018 से ऑनएयर करेंगे। खबरों की मानें तो सलमान खान का करंट गेम शो दस का दम ऑफएयर होने वाला है, जिसके बाद दबंग खान बिग बॉस सीजन 12 का प्रोमो शूट करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, ‘खतरों के खिलाड़ी’ पहले सितंबर माह में ही प्रसारित होने वाला था, हालांकि बिग बॉस के कारण इसके प्रसारण की डेट को आगे खिसका दिया गया है। बिग बॉस शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है और इसके पिछले सभी सीजन टीआरपी चार्ट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। बिग बॉस अमेरिकी गेम शो बिग बदर का भारतीय वर्जन है। शो में सेलिब्रिटी और आम लोगों को एक साथ 100 दिनों के लिए बंद कर दिया जाता है। इस दौरान उनका बाहरी दुनिया से कोई नाता नहीं होता है। शो में कंटेस्टेंट्स को कई तरह के टास्क भी करने पड़ते हैं ताकि वह खुद को सुरक्षित कर सकें।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार ‘रेस-3’ में देखा गया था। फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। ‘रेस-3’ ने 300 करोड़ रुपए का कुल कारोबार किया था। सलमान जल्द ही अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। फिल्म में सलमान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी नजर आएगी। इसके अलावा सलमान की फिल्में ‘दबंग-3’ और ‘शेरखान’ भी जल्द ही फ्लोर पर आ सकती हैं।