BIGG BOSS 12 : करणवीर बोहर इन दिनों बिग बॉस 12 के घर में हैं। शो में करणवीर अपनी अच्छी प्रेजेन्स दे रहे हैं। फैन्स करणवीर को काफी सपोर्ट कर रहे हैं। करणवीर अपने चाहने वालों को एंटरटेन करने के लिए खुद से जुड़ी कहानियां भी शो के अंदर बता रहे हैं। हाल ही में शो के एपिसोड में करणवीर रोहित सुचांती से सलमान खान को लेकर एक किस्सा शेयर करते नजर आए। करणवीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में करण ने बताया कि सलमान खान ने उन्हें एक बार जूते गिफ्ट किए थे। सलमान खान द्वारा दिए गए जूते उनके फेवरेट हैं और लकी हैं।
करणवीर वोहरा सुचांती से कहते हैं, ‘सलमान भाई ने मुझे एक बार शूज गिफ्ट किए थे- करीब चार साल पहले। सलमान भाई ने वह शूज मैने प्यार किया में पहने थे। वह मेरे लकी शूज हैं। आठ-दस साल बाद जब तुम बड़े बन जाओगे तो ये मुझे वापस कर देना। मैंने कहा कि मैं वापस नहीं देने वाला हूं, आपने इतने प्यार से दिए हैं। सलमान भाई ने कहा- मैंने शूट के पहले दिन पहने थे ये शूज।’ करणवीर ने बताया कि सलमान ने उनसे कहा था कि जब आदमी शूज पहनता है तो उसकी चाल बदल जाती है।
बता दें, बिग बॉस ने इस बार घरवालों को एक खास टास्क करने के लिए दिया है। इस हफ्ते जो कैप्टेंसी टास्क दिया है उसका नाम है ‘बीबी स्कूल टास्क’। इस टास्क के लिए गार्डन एरिया को स्कूल की बस में बदल दिया गया है।
इसके साथ ही बिग बॉस ने टास्क के बारे में कहा है कि इस टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को अपने विरोधी के बैग छीनने का मौका दिया जाएगा और जिसे वह कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना चाहते हैं उसके नाम के बैग को इस बस से बाहर ले जाना होगा।
फोटो सोर्स – ट्विटर, (Colros TV)
जिस भी कंटेस्टेंट्स का बैग बर्जर बजने से पहले बस से बाहर आ जाएगा वह कैप्टेंसी की रेस से आउट हो जाएगा। श्रीसंत टास्क से बाहर हो गए। टास्क के दौरान श्रीसंत और रोहित भिड़ गए। दोनों एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। दोनों एक-दूसरे को उकसाते भी नजर आए। दीपिका ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की।
