BIGG BOSS 12: बिग बॉस के घर में पिछले सीजन में विकास गुप्ता ‘मास्टरमाइंड’ माने गए थे। इस बार के सीजन में रोमिल चौधरी को मास्टरमाइंड माना जा रहा है। शो में रोमिल दर्शकों को अपने खेलने के अंदाज से काफी इंप्रेस कर रहे हैं। इस वक्त बिग बॉस के घर में दो गुट बने हुए हैं। पहले गुट में सुरभि, दीपक, सोमी और रोहित हैं। दूसरे ग्रुप में दीपिका, श्रीसंत, करणवीर, जसलीन हैं। घर में रोमिल और जसलीन की आपस में काफी अच्छी बनती है। बिग बॉस के एक्स्ट्रा डोज में दिखाया जाता है कि जसलीन और रोमिल के बीच बात-चीत हो रही होती है।

इस बीच रोमिल जसलीन के चेहरे पर के कमेंट कर देते हैं। ऐसे में जसलीन उन्हें जेल भेजने की प्लानिंग करती हैं। वॉशरूम एरिया में जसलीन और रोमिल होते हैं। तभी रोमिल जसलीन से कहते हैं,’तुम्हारा मुंह चपटा है।’ इसके बाद जसलीन कहती हैं, ‘तुमने मुझे चपटा बोला। इसका मतलब ऊह होता है। अब मैं तुम्हें जेल भेजूंगी।’ यह सुनकर रोमिल हंसना शुरू कर देते हैं। रोमिल जसलीन से कहते हैं कि ये ऊह क्या होता है? चपटा का क्या मतलब होता है?

तभी अन्य घरवाले रोमिल को असहज महसूस कराने लगते हैं। मेघा रोमिल को डराते हुए कहती हैं कि मुंबई मे ‘चपटा’ को बुरा माना जाता है। इसका मतलब गंदा होता है। मेघा रोमिल से कहती हैं कि घर से बाहर निकलते ही मीडिया आपके पीछे पड़ जाएगी कि आपने जसलीन को चपटा कहा। आखिर में जसलीन रोहिच से कहती हैं कि चपटा का मतलब होता है कपटी। जसलीन रोमिल को कहती हैं कि ‘तुमने मुझे ऐसा कहा है इसके लिए मैं तुम्हें जेल भेजूंगी।’ रोमिल कहते हैं ‘मेरा कहने का मतलब था कि तुम्हारा चेहरा फ्लैट है।’

bigg boss 12, bigg boss 12 eviction, bigg boss 12 elimination, bigg boss 12 wild card entry, bigg boss 12 wild card entry name, bigg boss 12 evicted contestant, bigg boss 12 evicted contestant this week, bigg boss 12 news
BIGG BOSS 12: अनूप जलोटा और जसलीन मथारु।

https://www.jansatta.com/entertainment/